तपती गर्मी से राहत पाने के लिए Lemon Iced Tea का करें सेवन

पानी- 1 लीटर चाय पत्ती- 2 चम्मच चीनी- 2 चम्मच नींबू- 1 नींबू के स्लाइस- गार्निश के लिए पुदीने की पत्तियां- गार्निश के लिए बर्फ के टुकड़े- 1 कप

सामग्री

लेमन आइस्ड टी बनाने के लिए आपको सबसे पहले एक बर्तन में पानी लेना है

विधि

इसके बाद इसमें चाय पत्ती डालें और 2 मिनट पकने दें

अब इसमें चीनी एड कर दें और जब यह घुल जाए, तो इसमें नींबू भी निचोड़ दें

इसे थोड़ी देर फ्रिज में ठंडा कर लें और इसके बाद गिलास में बर्फ के टुकड़े डालकर इसे सर्व करें

बस तैयार है आपकी चिल्ड लेमन आइस्ड टी।

अगर आप भी High Heels पहनते है तो ये जरुर देखें