Research on Cancer की स्टडी के मुताबिक, नियमित रूप से बहुत गर्म चाय और कॉफी पीने से कैंसर (Esophageal Cancer Risk) का खतरा बढ़ सकता है।
ये सेल्स को प्रभावित कर सकते हैं, जिससे सेल टर्नओवर में दिक्कतें आने लगती हैं और कैंसर का जोखिम बढ़ जाता है
65 डिग्री सेल्सियस या 149 डिग्री फारेनहाइट से अधिक तापमान वाले ड्रिंक्स सेहत के लिए खतरनाक हो सकते हैं
वहीं स्मोकिंग या एल्कोहल भी Esophageal Cancer काे बढ़ावा देते हैं।
IARC की ये रिपोर्ट ईरान में की गई एक रिसर्च पर आधारित है।
शोधकर्ताओं ने पाया कि जो लोग हर दिन 700 मिलीलीटर गर्म चाय पीते थे, उनके लिए एसोफैगल कैंसर का रिस्क 90 फीसदी बढ़ गया था।
इस खतरे को कम करने का एकमात्र रास्ता ये है कि गुनगुना चाय या कॉफी पिया जाए।
Malaika Arora Sizzling Photos: बॉडीकॉन गाउन में मलाइका अरोड़ा ने दिए किलर