देश के अलग- अलग हिस्सों में पी जाती है अलग तरह की चाय
नून चाय को कश्मीरी चाय भी कहा जाता है, कश्मीरी में नून का अर्थ नमक होता है, यह चाय स्वाद में नमकीन होती है
बटर टी यानी मक्खन चाय भारत के अलावा नेपाल और भूटान के हिमालयी लोगों द्वारा खूब पसंद की जाती है
जड़ी बूटियों, मसालों, दालचीनी और लौंग को मिलाकर बनने वाली चाय को मसाला चाय के नाम से जाना जाता है
तंदूरी चाय पुणे में मिलने वाली चाय का एक अनोखा और काफी लोकप्रिय प्रकार है, ये पुणे स्थित ‘चाय ला’ में मिलती है
हैदराबाद की ईरानी चाय ज्यादातर ईरानी होटल में मिलती है, इस चाय के साथ मसका या पाव भी दिया जाता है
कैमोमाइल टी शरीर को डिटॉक्स करने के लिए पी जाती है
पानी, अदरक, इलायची और चाय की पत्तियों से बनी चाय को अमृत तुल्य चाय कहा जाता है
Amazon सेल से कर रहे हैं शॉपिंग तो हो जाएं सावधान
Learn more