देसी ट्विटर Koo हुआ बंद 

एक्स (पुराना नाम ट्विटर) को टक्कर देने के लिए भारत का एक देसी प्लेटफॉर्म KOO को लॉन्च किया गया था

कू ऐप 2020 में लॉन्च किया गया था 

एक दौर था, जब भारत में इस देसी ट्विटर की लोकप्रियता काफी तेजी से बढ़ी थी

पर अब इसे बंद करने का फैसला लिया गया है 

कू के सह-संस्थापक मयंक बिदावतका ने लिंक्डन पर एक पोस्ट के जरिए कू ऐप के बंद होने का ऐलान किया 

इस एप को लोकप्रियता 2021 में मिली जब एक पोस्ट को लेकर भारत सरकार के साथ एक्स (पुराना नाम ट्विटर) का विवाद हो गया था

इसके बाद इस ऐप को सरकार ने काफी  प्रमोट किया 

कई केंद्रीय मंत्रियों ने इसका इस्तेमाल करके लोगों से इस ऐप का इस्तेमाल करने का आह्वान भी किया

पर समय के साथ-साथ कू ऐप की लोकप्रियता और चर्चाएं कम होती चली गई

कौन है 5 भारतीय क्रिकेटर.. जिनका है अपना रेस्टोरेंट ?