इस तेल में लॉरिक एसिड होता है जो एंटी-माइक्रोबियल गुणों से भरपूर होता है. ये बैक्टीरिया को खत्म करके दांतों को सड़ने से बचाता है. मसूड़ों की सूजन और दांतों की सेंसिटिविटी को कम करने के अलावा ये तेल दांतों को चमकाने में भी काम आता है
अगर आपके बाल तेजी से गिर रहे हैं तो इन पर नारियल तेल की मालिश करना शुरू करें. हफ्ते में दो से तीन बार बालों पर कोकोनट ऑयल को लगाएं और फिर शैंपू-कंडीशनर का इस्तेमाल करें
नाखून और इसके आसपास की स्किन को ठीक रखने में भी नारियल का तेल फायदेमंद है. रात में सोने से पहले नाखून और इसके आसपास की त्वचा पर कोकोनट ऑयल को लगाकर सोएं
पलके आंखों और चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाने का काम करती है. इन्हें मजबूत और घना बनाना चाहते हैं तो इन पर सोने से पहले गोले का तेल लगाएं. ध्यान रहे कि ये आंखों में न जाए
गर्मी में भी होंठों की स्किन ड्राई पड़ने लगती है. मॉइस्चराइजेशन या नमी की कमी के चलते लिप्स फटने लगते हैं और इनमें दर्द भी काफी होता है. होंठों में अगर दिक्कत है तो दिन में कम से कम दो बार ऑयल लगाएं