भारत के अलावा और कौन-से देश 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाते हैं?

image source google

यह तो हम सब जानते है कि भारत ब्रिटिशों की लंबी समय से चली आ रही गुलामी से 15 अगस्त 1947 को आजाद हुआ था।

image source google

रिपब्लिक ऑफ कॉन्गो को Congo-Brazzaville के नाम से भी जाना जाता है. इस देश को 15 अगस्त 1960 को फ्रांस से आजादी मिली थी

image source google

साउथ कोरिया और नॉर्थ कोरिया भी भारत के आजाद होने से दो साल पहले आजाद हुए थे।

image source google

कोरिया जापानी शासन के अधीन था और 1945 में 15 अगस्त को आजादी मिली थी।  

image source google

अब दोनों देश 15 अगस्त को नेशनल लिब्रेशन डे सेलिब्रेट करते हैं।

image source google

लिकटेंस्टाइन दुनिया के सबसे छोटे देशों में से एक है। यह भी इसी दिन आजाद हुआ था।

image source google

बहरीन देश को 15 अगस्त 1971 में यूके से आजादी मिली थी।

image source google

Overthinking करते हैं तो जान लें इसके नुकसान

image source google