गिनीज बुक के हिसाब से भी दुनिया की सबसे महंगी शादी किसी भारतीय ने ही की है.
दुनिया की सबसे महंगी शादी का रिकॉर्ड स्टील किंग लक्ष्मी निवास मित्तल की बेटी वनिषा मित्तल की शादी के नाम पर है
बता दें कि वनिषा मित्तल ने साल 2004 में इनवेस्टमेंट बैंकर अमित भाटिया से शादी की थी. ये शादी भारत में नहीं बल्कि फ्रांस में की गई थी
गिनीज बुक के हिसाब से लक्ष्मी निवास मित्तल की बेटी की शादी का इवेंट Versailles में 6 दिन तक चला था
शादी में इंगेजमेंट सेरेमनी का प्रोग्राम पैलेस ऑफ Versailles में हुआ था और कहा जाता है कि इस पैलेस में आजतक सिर्फ ये ही एक प्राइवेट इवेंट हुआ है
इस शादी में 55 मिलियन डॉलर खर्च हुए थे और अगर इसे आज के रेट के हिसाब से इंडियन करेंसी में कन्वर्ट करें तो यह करीब 450 करोड़ रुपये है
रनिंग के बाद दिन भर एनर्जी से भरपूर रहने के लिए खाये ये