Aditi rao hydari ने की दूसरी बार शादी
अदिति राव हैदरी ने एक्टर सिद्धार्थ संग दूसरी बार शादी कर ली है
फोटोज में दोनों एक-दूसरे में खोए नजर आए
उनके चेहरे पर मुस्कुराहट उनकी खुशी और एक्साइटमेंट साफ बयां कर रही है
अदिति ने इस बार शादी के लिए सब्यसाची का रेड ब्राइडल लहंगा पहना इस लहंगे में वो बेहद गॉर्जियस लग रही हैं
अदिति का ये लहंगा-चोली और दुप्ट्टा प्लेन था
लहंगे पर सिर्फ बॉर्डर एम्ब्रॉयडरी थी. इस लुक को उन्होंने हैवी जूलरी से कंप्लीट किया था
अदिति ने माथा पट्टी, बड़ी सी नथ, हैवी झुमके और नेकलेस उन पर खूब जंच रहे थे
उन्होंने एक छोटी सी बिंदी से ये लुक कंप्लीट किया
रेड साड़ी में सुष्मिता सेन ने दिखाई दिलकश अदाएं