Weather Forecast: देश के कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. कई राज्यों में ठंड की वापसी हो रही है, को कई राज्यों में घने कोहरे का सितम जारी है. उत्तर भारत में दिन के समय धूप निकल रही है, जिससे लोगों को काफी राहत मिल रही है. पहाड़ी इलाके में बर्फबारी के चलते पर्यटकों की वहां जाने की लालसा बढ़ रही है.अगले दो दिनों के लिए पूरे हिमाचल प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
read more:L.K आडवाणी को ‘Bharat Ratna’ देने के ऐलान पर ये क्या बोल दिए असदुद्दीन ओवैसी..
दिल्ली के मौसम का हाल?
बता दे कि दिल्ली में आज सुबह सुबह बारिश हुई.IMD के मुताबिक आज बादल छाए रहेंगे और हवाओं के साथ हल्की बारिश होगी. मौसम विभाग ने दिल्ली में 4 फरवरी को तेज हवा के साथ तूफान की भविष्यवाणी की है. दिल्ली में 8 फरवरी तक आसमान साफ रहने के साथ मध्यम कोहरा रहने की संभावना है. IMD ने रविवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. IMD का अनुमान है कि दिल्ली के मौसम में रविवार को एक पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव देखने को मिलेगा. इससे मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा.
अन्य राज्य के मौसम का हाल
आपको बता दे कि मिली रिपोर्ट के मुताबिक अगेल 24 घंटे में हिमाचल प्रदेश, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी संभव है. 4 फरवरी को पश्चिमी हिमालय पर बर्फबारी की तीव्रता बढ़ जाएगी. 5 फरवरी को एक बार फिर से कमी आएगी और 6 फरवरी से मौसम साफ होने लगेगा.
यूपी में हल्की छिटपुट बारिश संभव
वहीं अगेल 24 घंटे में राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की छिटपुट बारिश संभव है. पंजाब, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है. केरल में 1 या 2 स्थानों पर हल्की से बहुत हल्की बारिश संभव है. ओडिशा के कुछ हिस्सों में सुबह के समय घना कोहरा छा सकता है.
read more: Odisha के लोगों को PM Modi की बधाई,68 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओं की दी सौगात