Weather Update: देश के अधिकतर जगहों पर मॉनसून अपने कदम रख चुकी है, लकिन दिल्ली NCR को इसका काफी ज्यादा करना पड़ रहा है. वहीं, दूसरी ओर यूपी-बिहार, झारखंड, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश में मॉनसून ने दस्तक दे दी है. इसके अलावा महाराष्ट्र, गुजरात और दक्षिण भारत भी बारिश का कहर मचा हुआ है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले 7 दिनों में उत्तर भारत में भारी बारिश के आसार हैं।
Read more: UP Weather Update: यूपी में 24 जून को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, आकाशीय बिजली से सतर्क रहने की सलाह
यूपी-बिहार में कैसा रहेगा मौसम?
आपको बता दें कि, उत्तर प्रदेश के भी काफी हिस्सो में भारी बारिश के आसार जताए गए हैं. इसी को लेकर ऑरेंज अलर्ट भी जारी कर दिया गया है. इसी के साथ राज्य के कई जगहों पर बारिश हो सकता है. जिससे गर्मी से राहत मिल जाएगी, पर बहुत से जगहों पर जलभराव भी हो जाएगा. बता दें कि सहारनपुर, गरा, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, मथुरा, शामली, हाथरसऔर मुरादाबाद में भारी बारिश हो के आसार हैं।
दिल्ली में आज ऐसा रहेगा मौसम?
दिल्ली में 23 से 29 जून 2025 के बीच मौसम खुशनुमा रहने की उम्मीद है। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, इस दौरान राजधानी में तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी और बारिश के आसार लगातार बने रहेंगे। गरज और बिजली के साथ बादल भी छाए रह सकते हैं। खासकर 23, 24 और 25 जून के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है, यानी इन दिनों हल्की से मध्यम बारिश और तेज़ हवाओं की संभावना है। अधिकतम तापमान करीब 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान लगभग 28 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।
पहाड़ी इलाको का जानें मौसम…
वहीं दूसरी तरफ, पहाड़ों की बात करें तो, इन दिनों भारी बारिश के आसार हैं, इसी से पुरे इलाके में ठंड भी बढ़ सकती है. जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंडऔर हिमाचल प्रदेश मे जल्द बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है. साथ ही हिमाचल के कांगड़ा में 37मिमी, शिमला में 3.6 मिमी और मंडी में 21.8 मिमी बारिश होने के आसार हैं. जिसके चलते इन जगहों पर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।