Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में मौसम ने अपने रंग दिखाने शुरु कर दिए है। वहां रह रहे लोगों को अब बर्फबारी और भीषण ठंड के साथ कोहरे का प्रकोप का सामना करना पड़ रहा है। पहाड़ों से लगाकर मैदानी इलाकों तक अब मौसम ने करवट लेना शुरु कर दिया है। वहीं मौसम मिभाग के अनुसार अगले कुछ दिन प्रदेश में मौसम शुष्क बना रह सकता है।
read more: चाय पिलाने को लेकर सोशल मीडिया पर चिट्ठी तेजी से वायरल हो रही…
मौसम विभाग ने दी जानकारी
मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक पर्वतीय क्षेत्रों में पाला परेशानी बढ़ा सकता है, जबकि मैदानी क्षेत्रों खासकर ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार में घना कोहरा छाने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। देहरादून समेत आसपास के क्षेत्रों में हल्की धुंध परेशानी बढ़ा सकता है।
देहरादून के मौसम का हाल
देहरादून की बात करें तो फिलहाल देहरादून में मौसम काफी ज्यादा शुष्क है। बीते दो दिन से तापमान में भी मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई है। हालांकि, सुबह-शाम दून समेत आसपास के क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिन प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहने के आसार हैं। ऐसे में पर्वतीय क्षेत्रों में पाला और मैदानी क्षेत्रों में कोहरा परेशानी बढ़ा सकता है। हरिद्वार और उधमसिंह जिले में कहीं-कहीं घने कोहरे को लेकर चेतावनी जारी की गई है।
आने वाले दिनों में मौसम रहेगा शुष्क
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आने वाने दिनों में प्रदेश में मौसम शुष्क बना रह सकता है। पर्वतीय क्षेत्रों में पाला परेशानी बढ़ा सकता है। जबकि, मैदानी क्षेत्रों खासकर ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार में घना कोहरा छाने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। देहरादून समेत आसपास के क्षेत्रों में हल्की धुंध परेशानी बढ़ा सकता है।
read more: एएमयू छात्र को विदेशी नंबर से धमकी देकर मांगी 30 लाख रुपए रंगदारी,पुलिस ने शुरू की जांच…