UP में मौसम ने ली करवट,कई जिलों में आंधी चलने के साथ बारिश की चेतावनी जारी 

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

UP Weather: यूपी में भीषण गर्मी के बीच एकाएक तेज हवाएं चली,जिससे लोगों को गर्मी से काफी ज्यादा राहत महसूस हुई. सड़को पर चलने वालों को धूल भरी आंधी की वजह से काफी सारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. धूल भरी आंधी का यातायात पर असर रहा और वाहनों की रफ्तार कुछ देर के लिए थम गई. अब लखनऊ मौसम विभाग ने शनिवार से लेकर अगले तीन दिन आंधी और बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा प्रदेश के एक जिले में बारिश का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है.

Read More: 11 बजे मंदिर में दर्शन,1 बजे PC और उसके बाद मेगा रोड शो,रिहा होते ही केजरीवाल ने बनाई चुनावी रणनीति

11 मई से 13 मई तक बारिश की संभावना

बताते चले कि यूपी के प्रतापगढ़ जिले में आज धूल भरी आंधी चलने के साथ ही तेज बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने इस जिले के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई. प्रदेश में 11 मई से लेकर 13 मई तक बारिश की संभावना जताई जा रही है.

कई जिलों में बारिश की चेतावनी

यूपी में 12 मई को पूर्व और पश्चिम के कई जिलों में बारिश होने की संभावना है. ऐसे में लखनऊ आईएमडी ने सहारनपुर, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, मुरादाबाद, बदायूं, अलीगढ़, रामपुर, बरेली, ज्योतिबाफुले नगर, पीलीभीत, शाहजहांपुर, खैरी, सीतापुर, हरदोई, श्रावस्ती बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, गौरखपुर, कुशीनगर, संत कबीरनगर, जौनपुर, मिर्जापुर, सोनभद्र, प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, फतेहपुर, कानपुर देहात, कन्नौज, औरैया समेत कई जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की गई है.

जानें कहां कितना रहा तापमान ?

आपको बता दे कि, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 3.6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट के साथ 36.1 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. तो वहीं न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. लखनऊ में शनिवार को बादलों का डेरा रहेगा. बारिश होने की भी संभावना है. हरदोई में अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. कानपुर में अधिकतम 36.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 25.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. इटावा में 37.5 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान और न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Read More: शादी में शामिल होने आए युवक की गोली मारकर हत्या,चंद घंटों में पुलिस ने धर दबोचे हत्यारे

Share This Article
Exit mobile version