Weather Today: देश के कई इलाकों में भारी बारिश, Gujarat में हालात गंभीर,इन राज्यों में IMD का Alert..

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Weather Update Today Rain Alert: इन दिनों देश के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश हो रही है, लेकिन गुजरात (Gujarat) में हालात काफी ज्यादा चिंताजनक है. वडोदरा में 28 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई है, जिससे सामान्य जीवन प्रभावित हो गया है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, 26 अगस्त की सुबह 8:30 बजे से लेकर आज सुबह 5:30 बजे तक गुजरात के विभिन्न इलाकों में जमकर बारिश हुई है. राजकोट में 19 सेंटीमीटर, अहमदाबाद में 12 सेंटीमीटर, भुज और नालिया में आठ सेंटीमीटर, ओखा और द्वारका में सात सेंटीमीटर, और पोरबंदर में पांच सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई है.

Read More: ‘माफी नहीं मांगी.. तो उनके सार्वजनिक बहिष्कार का आह्वान…’ संयुक्त किसान मोर्चा ने Kangana Ranaut को दी नसीहत

हजारों लोगों का सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरण

हजारों लोगों का सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरण

बताते चले कि गुजरात (Gujarat) में बीते दो दिनों से हो रही भारी बारिश के चलते कई जिलों में पानी भर गया है, जिससे हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. अहमदाबाद में सड़कों पर जलभराव के कारण यातायात बुरी तरह से प्रभावित हुआ है, जिससे शहर की गति थम गई है. प्रभावित इलाकों में राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) की टीमें तैनात की गई हैं. मौसम विभाग ने अगले एक-दो दिनों तक और बारिश होने का अनुमान लगाया है और गुजरात के छह जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

पश्चिम बंगाल और अन्य राज्यों में भी भारी बारिश

आपको बता दे कि गुजरात (Gujarat) के अलावा पश्चिम बंगाल के बांकुरा में भी भारी बारिश हुई है, जहां 10 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई है. डायमंड हार्बर में नौ सेंटीमीटर, कोलकाता के अलीपुर और दमदम इलाकों में क्रमशः छह और चार सेंटीमीटर बारिश हुई है. पूर्वी मध्य प्रदेश, जम्मू कश्मीर, ओडिशा, पश्चिम उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में भी जमकर बारिश हुई है. दिल्ली के सफदरजंग इलाके में भी सोमवार को दो सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई है, जबकि हरियाणा, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, झारखंड, तटीय कर्नाटक, मंगलौर, केरल, गोवा और महाराष्ट्र के रत्नागिरी में भी बारिश का सिलसिला जारी है.

Read More: Jammu and Kashmir में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस का गठबंधन, 51-32 सीटों पर सहमति के साथ लड़ेंगे चुनाव

बारिश का अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने पूर्वी और पश्चिम मध्य प्रदेश तथा राजस्थान में भी बारिश का अलर्ट जारी किया है. राजधानी दिल्ली में भी अगले कुछ दिनों तक हल्की बारिश होने का अनुमान है, जिससे गर्मी से राहत मिलेगी और मौसम सुहावना बना रहेगा. पूर्वोत्तर भारत के असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा, बिहार, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़ में भी मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है.

बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित

देश के कई हिस्सों में भारी बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हो रहा है. विशेष रूप से गुजरात में स्थिति गंभीर है, जहां जलभराव और यातायात बाधित होने के चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग ने कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिससे आने वाले दिनों में भी राहत की उम्मीद नहीं है. जनता को सावधानी बरतने और प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की सलाह दी गई है.

Read More: ‘भारत में रहना है तो रामकृष्ण की जय कहना होगा…’ सभा को संबोधित करते हुए Mohan Yadav का बड़ा बयान

Share This Article
Exit mobile version