Weather News: उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों के साथ ही दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में पिछले कई दिनों से बारिश के चलते मौसम सुहावना बना हुआ है जिससे लोगों को प्रचंड गर्मी के कहर से थोड़ी राहत मिली है।मौसम विभाग के अनुसार,आज भी दिल्ली और आसपास के इलाकों में बादल छाए रहेंगे और कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है।
Read more:Weather Update: हिमाचल में मौसम ने बदला रुख, भारी बारिश और आंधी-तूफान का अलर्ट जारी
बारिश से दिल्ली में गर्मी से राहत

मौसम विभाग ने 14 जुलाई को हरियाणा और चंडीगढ़ में भारी बारिश की संभावना जताई है।वहीं,उत्तर प्रदेश में आज के अलावा 16 और 17 जुलाई को भी बारिश की उम्मीद है।अगले दो दिनों के दौरान मध्य प्रदेश और राजस्थान के कई इलाकों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
पश्चिम बंगाल में लगातार बारिश से जलभराव की समस्या
पश्चिम बंगाल में लगातार बारिश के कारण घाटल सहित पश्चिम मेदिनीपुर के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं,जिससे बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है।18 जुलाई को असम,मेघालय,नागालैंड,मणिपुर,मिजोरम और त्रिपुरा में तेज बारिश की संभावना है।
IMD ने जम्मू में बादल फटने और लैंडस्लाइड का अलर्ट जारी किया

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने हिमाचल प्रदेश,उत्तराखंड और राजस्थान के कुछ हिस्सों में अगले चार दिनों तक भारी बारिश जारी रहने का अनुमान जताया है।जम्मू संभाग के पांच जिलों में बादल फटने और भूस्खलन को लेकर विशेष अलर्ट भी जारी किया गया है।इसके अलावा,पश्चिम बंगाल,सिक्किम, बिहार, झारखंड और ओडिशा सहित देश के पूर्वी हिस्सों में भी भारी बारिश की स्थिति बनी रहेगी।
सोमवार को दर्ज की जाएगी तापमान मे गिरावट
कोंकण और गोवा में 15 जुलाई तक अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है।वहीं,15 से 18 जुलाई के बीच तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में भी भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है।मौसम विभाग ने दोपहर बाद हल्की बूंदा-बांदी और हवाओं के चलने की संभावना जताई है।दिल्ली एनसीआर के अलवा नोएडा,गुरुग्राम,गाजियाबाद,फरीदाबाद में मौसम विभाग ने आज का तापमान 32 से 34 डिग्री रहने की आशंका जताई है।14 जुलाई सोमवार को मौसम में बदलाव के साथ ही तापमान में गिरावट आएगी मौसम विभाग की ओर से इसकी भविष्यवाणी की गई है।
Read more:Haryana Weather: हरियाणा में मौसम का तांडव, छत गिरने से महिला की दर्दनाक मौत