Weather News: उत्तर भारत में मानसून की दस्तक के साथ ही भीषण गर्मी से राहत मिलने के संकेत मिल रहे हैं।भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने जानकारी दी है कि,अगले दो दिनों में मानसून दिल्ली सहित अन्य उत्तरी क्षेत्रों में पहुंच जाएगा।मौसम विभाग के अनुसार,22 से 26 जून के बीच उत्तर प्रदेश,पंजाब,हरियाणा और चंडीगढ़ में तेज बारिश होने की संभावना है।वहीं 22 से 27 जून तक बिहार, झारखंड,मध्य प्रदेश,छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल में बारिश के साथ आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है।
22 से 27 जून तक हल्की बारिश होने का अनुमान
राजस्थान में 22 और 23 जून को बहुत भारी वर्षा का पूर्वानुमान जताया गया है।इसके अलावा कोंकण,गोवा और महाराष्ट्र में भी आज से 27 जून तक हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।पहाड़ी राज्यों की बात करें तो जम्मू-कश्मीर, लद्दाख,मुजफ्फराबाद,हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 22 से 27 जून के बीच अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने और आवश्यक सावधानी बरतने की अपील की है।
कर्नाटक में मूसलाधार बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, गुजरात, पूर्वी राजस्थान, दक्षिण हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में आज तेज बारिश का अनुमान जताया है। झारखंड,गांगेय पश्चिम बंगाल,दिल्ली,केरल और तटीय कर्नाटक में मूसलाधार बारिश होने की संभावना है।
मछुआरों को समुद्री क्षेत्रों से दूर रहने की हिदायत
मौसम विभाग ने मछुआरों को गुजरात तट,कोंकण तट,सोमालिया तट और आस-पास के समुद्री क्षेत्रों,ओमान और आस-पास के यमन तट और आस-पास के समुद्री क्षेत्रों, मध्य और आस-पास के उत्तर,दक्षिण अरब सागर और उत्तर-पूर्व अरब सागर के कई हिस्सों में न जाने की सलाह दी है।मछुआरों को यह भी सलाह दी गई है कि,वे उत्तरी आंध्र प्रदेश तट,मध्य, दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी के उत्तरी भागों और अंडमान सागर के कई हिस्सों में न जाएँ। तमिलनाडु, तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा में गर्म और आर्द्र स्थितियाँ बने रहने की सम्भावना है।
अगले दो दिनों में मूसलाधार बारिश का अनुमान
मौसम विभाग ने कहा है कि,पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में अगले दो दिनों में मानसून के आगे बढ़ने की अनुकूल परिस्थितियां हैं।मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक ने बताया कि,अगले दो दिनों में मानसून दिल्ली और अन्य क्षेत्रों में पहुँच जाएगा।मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के दौरान पूर्वोत्तर क्षेत्र में मूसलाधार वर्षा जारी रहने और उसके बाद अगले चार दिनों तक तेज बारिश होने की संभावना व्यक्त की है।
Read More:UPSC ESE Prelims Result 2025: प्रीलिम्स रिजल्ट घोषित, अब 10 अगस्त को होगा मुख्य परीक्षा का आयोजन