Weather Forecast: उत्तर भारत में ठंड का असर दिखने लगा है और इसी के साथ घने कोहरे की चादर भी बिछने लगी है. दिल्ली-एनसीआर में अभी भी स्मॉग के कारण गर्मी का अहसास हो रहा है, लेकिन अन्य राज्यों में सुबह और शाम के समय ठंड का असर महसूस हो रहा है. लोगों ने एसी और पंखे बंद कर दिए हैं और हल्के गर्म कपड़े पहनने और चादर ओढ़ने की जरूरत महसूस होने लगी है. इस साल भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने देश में भीषण ठंड की चेतावनी दी है, खासकर उत्तर भारत के राज्यों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है.
पंजाब और हिमाचल में घना कोहरा
बताते चले कि, भारतीय मौसम विभाग (Meteorological Department) के ताजा अपडेट के अनुसार, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में घना कोहरा छाया हुआ है. अगले 5 दिनों तक इन दोनों राज्यों में रात और सुबह के समय घने कोहरे की स्थिति बनी रहेगी. वहीं चंडीगढ़, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार सहित अन्य राज्यों में भी धुंध की शुरुआत होने वाली है. इसके साथ ही 15 नवंबर तक देश के चार राज्यों में बारिश होने से ठंड में इजाफा होगा. हालांकि दिल्ली-एनसीआर में अभी केवल हल्की धुंध का असर देखा जा रहा है, लेकिन राजधानी के लोगों को सर्दी का इंतजार है.
न्यूनतम तापमान में गिरावट की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, गुजरात, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में अगले कुछ दिनों में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है. यह गिरावट 15 नवंबर के बाद ठंड के साथ कोहरे की भी स्थिति बनाएगी. खासकर उत्तर प्रदेश और बिहार में सुबह कोहरा और शाम को ठंडी हवाओं का असर महसूस होगा, जिससे तापमान में गिरावट आएगी और ठंड बढ़ने के आसार बनेंगे. नवंबर के आखिरी हफ्ते में इन दोनों राज्यों में कोहरे का असर और बढ़ सकता है, जिससे कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है.
उत्तराखंड और हिमाचल में बदलते मौसम का असर
उत्तराखंड (Uttarakhand) में फिलहाल मौसम शुष्क बना हुआ है, लेकिन 16 नवंबर के बाद यहां पर मौसम में बदलाव की संभावना जताई गई है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, आंशिक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और मैदानी क्षेत्रों में बारिश के आसार हैं. इससे राज्य में ठंड में बढ़ोतरी होगी. हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में भी ऐसे ही हालात बने हुए हैं, जहां आने वाले दिनों में ठंड और कोहरे का असर बढ़ सकता है.
दक्षिण भारत में बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में अगले 36 घंटों में कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है, जिससे तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, केरल और पुडुचेरी में हल्की से मध्यम बारिश और बिजली गिरने की संभावना है. इस दौरान रायलसीमा, यनम, कराईकल और माहे में भी बादल बरसने के आसार हैं.
दिल्ली-एनसीआर का तापमान स्थिर
दिल्ली-एनसीआर में पिछले कुछ दिनों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं देखा गया है. अधिकतम तापमान 30-32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 15-20 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है, जो सामान्य से 1-2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. सफदरजंग हवाई अड्डे पर हल्के कोहरे की सूचना मिली है. हालांकि, अगले 5 दिनों तक साफ आसमान और सतही हवाएं चलने की संभावना जताई गई है, जिससे दिल्लीवासियों को ठंड का इंतजार करना होगा.