मौसम ने बदली करवट,दिल्ली-NCR के लोगों को गर्मी से मिली राहत…

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Weather Update News : दिल्ली-NCR के मौसम ने एक बार फिर से करवट ली है. यहां पर फरवरी के महीने से ही मौसम में लगातार बदलाव देखे जा रहे हैं. बारिश, धूप, हवाएं, और गर्मी का सिलसिला लगातार जारी है. वही, मौसम विभाग ने हाल ही में बदलते मौसम का कारण जम्मू-कश्मीर में सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ को बताया है।

Read more : क्या आपने कभी धनिया का भर्ता खाया है अगर नहीं तो यहां देखें रेसिपी..

बारिश से मिली दिल्ली-NCR के लोगों को राहत

दिल्ली-NCR के लोगों को गर्मी से राहत मिल गई है. दरअसल आज शाम के समय अचानक बारिश ने लोगों को आनंदित कर दिया. बता दे कि, पिछले कई दिनों से दिल्ली-NCR का तापमान काफी बढ़ा हुआ था. यहां तक की रात के समय में भी लोगों को राहत नहीं मिल रही थी.  इसको देखते हुए भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने सोमवार को कहा था कि, पूर्वी भारत के बड़े हिस्से में हीट वेव अगले 5 दिनों तक जारी रहेगी. वहीं, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड और बिहार के कुछ हिस्सों में उष्ण लहर (Heat Wave) की स्थिति बनी हुई है और ऐसा इस महीने में दूसरी बार है.

Read more : भोजशाला मामले पर जांच पूरी करने के लिए ASI ने कोर्ट से मांगा समय…

“10 से 20 दिन तक उष्ण लहर की संभावना है”

पूर्वी मध्य प्रदेश में 22 अप्रैल और 23 अप्रैल को रात में तापमान काफी अधिक होने की संभावना है. रात के समय में अधिक तापमान होना काफी खतरनाक माना जाता है, क्योकि इसके कारण शरीर को ठंडा होने का मौका नहीं मिलता है. मौसम विभाग के मुताबिक, अप्रैल में देश के विभिन्न हिस्सों में सामान्यतः 1 से 3 दिन की अवधि की तुलना में 4 से 8 दिनों तक उष्ण लहर रहने की संभावना है. पूरे अप्रैल-जून की अवधि में सामान्यतः 4 से 8 दिनों की तुलना में 10 से 20 दिन तक उष्ण लहर की संभावना है.

Read more : बढ़ते तापमान को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट..

गर्मी से चुनाव आयोग भी चिंतित

देश के कुछ हिस्सों में सामान्य से अधिक तापमान और लू चलने का असर लोकसभा चुनाव में देखा जा रहा है. 19 अप्रैल को पहले फेज की वोटिंग हुई, मगर भीषण गर्मी की वजह से कम वोटर्स बूथ तक पहुंचे. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले कुछ दिनों के लिए भी गर्मी और लू (Heatwave) चलने का पूर्वानुमान जताया है. कम वोटिंग पर चुनाव आयोग ने चिंता जाहिर की है.

हीटवेव रिस्क को कम करने के लिए चुनाव आयोग ने सोमवार को मौसम विभाग के अधिकारियों समेत कई स्टैक होल्डर्स के साथ हाई लेवल मीटिंग की. इस बैठक में मौसम विभाग, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अधिकारियों ने हिस्सा लिया. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू के साथ बैठक की अध्यक्षता की. अधिकतर राज्यों के सीईओ ने हीटवेव को लेकर इंतजामों को बेहतर करने का आश्वासन दिया है.

Share This Article
Exit mobile version