फिर बदला मौसम,बारिश के साथ इन राज्यों में गिरेंगे ओले,जानें मौसम का हाल?

Mona Jha
By Mona Jha

Today Weather Update:देश में मौसम के मिजाज में बदलाव देखने को मिल रहा है,लगातार मौसम करवट लेता हुआ दिखाई दे रहा है। जहां एक तरफ देश के दक्षिणी राज्य लू की चपेट में हैं तो वहीं दूसरी तरफ उत्तर भारत के कुछ राज्यों में बारिश और ओलावृष्टि देखने को मिल रही है। उत्तर भारत के कुछ राज्यों में आसमान में हल्के-फुल्के बादल छाए रहे। पूरे दिन कभी धूप, कभी छाया देखने को मिली। तापमान में भी हल्की गिरावट देखने को मिली। एक तरह से कहा जाए तो एक बार फिर से मौसम ने करवट बदल ली है ।

Read more : Social Media सम्मेलन में गरजे डिप्टी सीएम,कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र

इन राज्यों में ओले गिरने की आशंका

वहीं मौसम विभाग की मानें तो 9 अप्रैल को ओडिशा, मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में बारिश के साथ ओले गिरने की आशंका है। मौसम पूर्वानुमान ने बताया कि- ‘पश्चिमी विक्षोभ मध्य और ऊपरी क्षोभमंडलीय पश्चिमी हवाओं में एक गर्त के रूप में अपनी धुरी के साथ औसत समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर लगभग 78 डिग्री पूर्व देशांतर के साथ 30 डिग्री उत्तर अक्षांश के उत्तर में बना रहता है, वहीं, पूर्वी असम और आस-पास के इलाकों पर चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है।”

Read more : लगातार दो मैच हारने के बाद चेन्नई ने अपने नाम की शानदार जीत..

इस पूरे हफ्ते दिल्ली का अधिकतम तापमान

अगर हम बात करें दिल्ली की तो दिल्ली में दिन के समय तेज गर्मी पड़ रही है। हालांकि, देश की राजधानी का मौसम एक बार फिर से करवट बदल सकता है। मौसम विभाग का कहना है कि-” 11 से 14 अप्रैल के बीच दिल्ली में गरज-चमक के साथ बारिश होने के आसार हैं, IMD के अनुसार, इस पूरे हफ्ते दिल्ली का अधिकतम तापमान 36 से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। वहीं न्यूनतम तापमान 17 से 21 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।”

Read more : IGI Airport को परमाणु बम से उड़ाने की दी धमकी!,दो लोग गिरफ्तार

देश के मौसम का हाल

IMD के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान, दक्षिणी ओडिशा, पूर्वी असम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश संभव है। वहीं पश्चिम बंगाल, पूर्वोत्तर भारत, ओडिशा, बिहार और छत्तीसगढ़ में छिटपुट गरज, बिजली और तेज़ हवाओं (40-50 किमी प्रति घंटे) के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।वहीं IMD के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान, दक्षिणी ओडिशा, पूर्वी असम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश संभव है। वहीं पश्चिम बंगाल, पूर्वोत्तर भारत, ओडिशा, बिहार और छत्तीसगढ़ में छिटपुट गरज, बिजली और तेज़ हवाओं (40-50 किमी प्रति घंटे) के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

Share This Article
Exit mobile version