‘नक्सलवाद को जड़ से खत्म कर देंगे,कांग्रेस ने राम मंदिर को लटकाकर रखा’ कोरबा में बोले गृह मंत्री

Mona Jha
By Mona Jha

Loksabha Election News 2024 : देश भर में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान 7 मई को होना है उससे पहले भाजपा और कांग्रेस समेत तमाम राजनीतिक दलों ने पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.इस बीच छत्तीसगढ़ के कोरबा से बीजेपी उम्मीदवार सरोज पांडेय के पक्ष में वोट की अपील करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया.गृह मंत्री अमित शाह  ने भगवान राम के जरिए कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला है।

Read more : ‘जिस तरह कांग्रेसी BJP में शामिल हो रहे’ गोविंद राजपूत का बड़ा बयान

कोरबा में कांग्रेस पर बरसे अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के कोरबा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा,छत्तीसगढ़ राम जी का ननिहाल है…मुझे बताइए राम मंदिर अयोध्या में बनना चाहिए था या नहीं बनना चाहिए था…कांग्रेस ने राम मंदिर को लटका कर रखा था हम भाग्यवान हैं कि,500 साल बाद रामलला के कपाट पर सूर्य तिलक हो पाया उसको हमने देखा।गृह मंत्री ने कहा,कांग्रेस नेताओं को हमने प्राणप्रतिष्ठा का निमंत्रण भेजा लेकिन उन्होंने आने से इनकार कर दिया….कांग्रेस नेता आएं तो पूछना किस मुंह से वोट मांगने आए हो।

Read more : हनुमान मंदिर के सहायक पुजारी की पीट-पीट कर हत्या,आक्रोश बढ़ने पर छावनी में तब्दील हुआ जिला

“नक्सलियों ने माना उनका बड़ा नुकसान हुआ”

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा,कांग्रेस के लिए वोटबैंक ही सबसे जरुरी है.भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद को बढ़ावा दिया 5 साल में बीजेपी ने कई राज्यों में नक्सलवाद को खत्म किया है.भूपेश बघेल इसे फेक एनकाउंटर कहते हैं जबकि नक्सलियों ने खुद स्वीकार किया है उनका बड़ा नुकसान हुआ है लेकिन अब आप चिंता न करें.बीजेपी नक्सलवाद को खत्म कर देगी,नक्सलवाद को जाना ही होगा।कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के ऊपर गृह मंत्री ने निशाना साधते हुए कहा कि,खरगे साहब 80 साल के हो गए लेकिन देश को नहीं जान पाए…..कोरबा के लोग कश्मीर के लिए जान न्योछावर कर देंगे हमने धारा 370 हटाया,कश्मीर में शान से तिरंगा फहराया,राहुल बाबा कहते थे धारा 370 हटेगी तो खून की नदियां बहेंगी,खून की नदियां तो छोड़ो कंकर तक चलाने की हिम्मत नहीं है वहां किसी की.मोदी सरकार ने देश से आतंकवाद को पूरी तरह से खत्म कर दिया है।

Read more : Lucknow के स्कूलों को बम से उड़ाने की मिली धमकी,सर्च ऑपरेशन जारी..

“छत्तीसगढ़ को नंबर 1 राज्य बनाने का लक्ष्य”

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा,पीएम मोदी के 10 साल का रिकॉर्ड और 25 साल का एजेंडा भी है.छत्तीसगढ़ आदिवासियों का क्षेत्र है,पीएम मोदी ने कहा था हमारी सरकार गरीबों की होगी,हमनें गरीबों को घर दिया,नल से जल,गैस सिलेंडर,5 लाख तक का बीमा, 5 किलो चावल,शौचालय दिया है.कोरोना का टीका मुफ्त में दिया.उस वक्स कांग्रेस इसे मोदी टीका कहते थे,देश के गरीब की चिंता करना और छत्तीसगढ़ को नंबर बन राज्य बनाने का लक्ष्य बीजेपी का है….बीजेपी ने कई महत्वपूर्ण  किए हैं।

Share This Article
Exit mobile version