“हमसे अब कुश्ती नहीं हो पाएगी” Vinesh Phogat के पति का बड़ा बयान…WFI पर लगाए गंभीर आरोप

Aanchal Singh
By Aanchal Singh
Vinesh Phogat के पति का बड़ा बयान

Vinesh Phogat: स्टार पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) बीते दिन पेरिस से भारत लौटी..इस दौरान उनका दिल्ली एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया गया. ओलंपिक में पदक जीत चुके पहलवान बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक भी विनेश का स्वागत करने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे थे. भारत लौटने के बाद विनेश ने उनका समर्थन करने वाले सभी लोगों को धन्यवाद दिया. हालांकि, इस दौरान वह बेहद भावुक हो गईं.

Read More: Jharkhand की राजनीति में भूचाल! 3 JMM विधायकों के साथ Champai Soren दिल्ली रवाना

पति सोमवीर राठी का बड़ा बयान

पति सोमवीर राठी का बड़ा बयान

बताते चले कि विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) के पति सोमवीर राठी ने मीडिया से बातचीत में एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, “आप देख रहे हैं, पिछले डेढ़-दो साल से जो चल रहा है, हमारे साथ फेडरेशन नहीं है. हमारे साथ कोई भी नहीं है. हमने सब देख लिया, कोई हमारे साथ खड़ा नहीं है. अगर खिलाड़ी के साथ कोई खड़ा ही नहीं है तो खिलाड़ी क्या ही कर पाएगा.”

इसी कड़ी में सोमवीर ने आगे कहा, “हमसे अब कुश्ती नहीं हो पाएगी. हम अंदर से टूट चुके हैं. अब किसके लिए खेलेंगे? हमने बहुत सोच-समझकर कुश्ती से संन्यास की घोषणा की है. हमारा सफर यहीं तक था, अब आगे नहीं हो पाएगा, बहुत मुश्किल है. हमने सोचा था कि देश के लिए मेडल लाएंगे. विनेश ने बहुत कोशिश की, लेकिन हम मेडल नहीं ला पाए. मुझे इसका बहुत दुख है. हम सभी से माफी मांगना चाहेंगे, हम देश के लिए कुछ करना चाह रहे थे, वो नहीं कर पाए.”

Read More: Kolkata: ‘सरकार की विफलता स्पष्ट हो चुकी अब इस्तीफा दे देना चाहिए’Nirbhaya की मां CM ममता पर भड़की…

पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट का सफर

पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट का सफर

आपको बता दे कि विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने पेरिस ओलंपिक में महिला कुश्ती के 50 किग्रा इवेंट में भाग लिया था. अपने पहले मुकाबले में उन्होंने पिछले ओलंपिक की गोल्ड मेडलिस्ट और वर्ल्ड चैंपियन पहलवान को चित किया था. इसके बाद उन्होंने क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल में भी दमदार जीत दर्ज की। लेकिन फाइनल के दिन उनका 100 ग्राम वजन ज्यादा होने की वजह से उन्हें डिसक्वालीफाई कर दिया गया.

डिसक्वालीफिकेशन के बाद किया CAS में अपील

डिसक्वालीफिकेशन के बाद किया CAS में अपील

विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने अपने डिसक्वालीफिकेशन के बाद सिल्वर मेडल की मांग की और कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट (CAS) में अपील दायर की. इस दौरान देश के प्रतिष्ठित वकील हरीश साल्वे ने उनका केस लड़ा. CAS ने विनेश से कुछ सवालों के जवाब मांगे, लेकिन अंततः उनका केस खारिज कर दिया गया. विनेश फोगाट और उनके पति के इस बयान ने न केवल खेल जगत को झकझोर कर रख दिया है, बल्कि देशभर में उनके समर्थकों को भी निराशा में डाल दिया है. कुश्ती से उनके संन्यास की खबर से भारतीय कुश्ती में एक बड़ा शून्य पैदा हो गया है.

Read More: Udaipur में हिंसा के बाद धारा 144 लागू, प्रशासन ने उठाए सख्त कदम…आरोपी के घर चला बुलडोजर

Share This Article
Exit mobile version