Jammu&Kashmir News: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में भाजपा-कांग्रेस के अलावा अन्य क्षेत्रीय दलों ने भी पहले चरण के मतदान के बाद दूसरे चरण के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। जीत के लिए सभी पार्टियां खूब पसीना बहा रही हैं रविवार को जहां भाजपा की ओर से एक दिन में 3 बड़े नेताओं ने जम्मू-कश्मीर में चुनावी जनसभा को संबोधित किया तो वहीं इस बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी आज पुंछ के सुरनकोट में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया जहां उन्होंने भाजपा को अपने निशाना पर लिया और कहा बीजेपी ने जीएसटी और नोटबंदी के अपने गलत फैसलों से देश में बेरोजगारी की स्थिति को पैदा कर दिया है।
पुंछ में राहुल गांधी की चुनावी जनसभा
नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपने भाषण में बीजेपी के साथ-साथ आरएसएस को भी निशाने पर लिया उन्होंने कहा बीजेपी-आरएसएस केवल नफरत और हिंसा फैलाते हैं। उनकी राजनीति नफरत की है और इस नफरत को मोहब्बत से खत्म किया जा सकता है एक तरफ नफरत और दूसरी तरफ मोहब्बत की दुकान है हमने हर राज्य में नफरत की दुकान खोली है।
पहले जो नरेंद्र मोदी थे वह आज नहीं हैं-राहुल गांधी
राहुल गांधी ने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने निशाने पर लिया और कहा कि,अब साफ दिखता है पहले जो नरेंद्र मोदी थे वो आज नहीं हैं। राहुल गांधी ने कहा,आज विपक्ष जो भी करवाना चाहता है करवा लेता है वो कोई कानून लाते हैं हम उनके सामने खड़े हो जाते हैं। अब उनका आत्मविश्वास खत्म हो गया नरेंद्र मोदी को हमने साइकोलॉजिकल तरीके से तोड़ दिया है यह बातें उनके चेहरे से साफ तौर पर दिखती हैं। चुनाव के समय उन्होंने कहा,मैं तो बॉयोलॉजिकल हूं हीं नहीं मेरा सीधा कनेक्शन ऊपर से हैं राहुल गांधी ने कहा यह प्रेशर दिखाता है कि,इंडिया गठबंधन ने नरेंद्र मोदी को साइकोलॉजिकली तोड़ दिया है हमने बिना नफरत किए नफरत को हराने का काम किया है।
Read more: Sultanpur Encounter: सुल्तानपुर डकैती कांड का एक और इनामी डकैत मुठभेड़ में ढेर, पुलिस की बड़ी सफलता
जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग
जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने का दावा करते हुए कांग्रेस सांसद ने कहा,भारत में कई सारे केंद्रशासित प्रदेश हैं जिन्हें राज्य का दर्जा दिया गया। कई राज्यों को दो भागों में बांटा गया लेकिन पहली बार हिंदुस्तान के इतिहास में राज्य को केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया।राहुल गांधी ने हमलावर होते हुए कहा,यहां आप लोगों का लोकतांत्रिक अधिकार छीना गया है इसलिए हमारी पहली मांग यही है कि,आपको राज्य का दर्जा दिया जाए इन्होंने अगर यह नहीं किया तो हम यह काम करके आपको देंगे। राहुल गांधी ने कहा कि,हमारी सोच थी चुनाव से पहले जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा मिल जाना चाहिए लेकिन बीजेपी की सरकार ने ऐसा नहीं किया चुनाव के बाद हम सरकार पर दबाव डालेंगे कि आपको राज्य का दर्जा मिल जाए।