‘370 पर भी तरह-तरह की बातें करते थे अब POK भी लेकर रहेंगे’ विदेश मंत्री S.Jaishankar का दावा

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

S.Jaishankar: पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को लेकर आए दिन देश में अलग-अलग राजनीतिक दलों की ओर से कई तरह के बयान सामने आते हैं.भारतीय जनता पार्टी अपने तीसरे कार्यकाल में पीओके को भारत में जोड़ने का दावा कर रही है तो वहीं विपक्षी दल इस मुद्दे पर मोदी सरकार से पाकिस्तान के साथ बातचीत कर हल निकालने की वकालत कर रहे हैं.इस बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी साफ कर दिया है कि,पीओके भारत का अभिन्न हिस्सा है और इसे भारत लेकर रहेगा।

Read More: ’15 सेकंड के बदले एक घंटा ले लें..’नवनीत राणा के बयान पर असदुद्दीन ओवैसी ने किया पलटवार

भारत के पास जल्द होगा POK-एस.जयशंकर

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बाद विदेश मंत्री ने भी पाकिस्तान को कड़े शब्दो में संदेश दे दिया है वो दिन दूर नहीं जब पीओके भारत में पूरी तरह से मिल जाएगा.दिल्ली विश्वविद्यालय के गार्गी कॉलेज में छात्रों को संबोधित करते हुए विदेश मंत्री ने कहा,मोदी सरकार ने कैसे जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 को खत्म कर दिया जबकि लोगों ने इसके लिए भी तरह-तरह की धारणाएं बना रखीं थी।विदेश मंत्री एस.जयशंकर ने कहा,आर्टिकल 370 के लिए भी लोगों ने ये मान लिया था इसे खत्म नहीं किया जा सकता है लेकिन मोदी सरकार ने आर्टिकल 370 को खत्म करके दिखाया।

“लोग अब समझते हैं POK भी महत्वपूर्ण है”

आपको बता दें कि,इससे पहले भी विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ओडिशा के कटक में एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि,पीओके कभी भी भारत से बाहर नहीं रहा है.दिल्ली यूनिवर्सिटी के गार्गी कॉलेज में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विदेश मंत्री ने कहा,पीओके के संबंध में मैं इतना ही कह सकता हूं कि,संसद में एक प्रस्ताव है और देश की हर राजनीतिक पार्टी ये सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि,पीओके जो भारत का हिस्सा है,भारत को वापस मिल जाए।उन्होंने आगे कहा,10 साल पहले और 5 साल पहले भी मुझसे यही पूछते थे…जब हमने आर्टिकल 370 को खत्म कर दिया तो अब लोग समझते हैं कि,पीओके भी महत्वपूर्ण है।

POK को लोग भुला चुके थे-विदेश मंत्री

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पीओके पर बड़ा दावा करते हुए कहा कि,पाकिस्तान की आजादी के शुरुआती सालों में इन क्षेत्रों में ध्यान नहीं दिया गया जिस कारण यहां हालात खराब हो गए.लोग पीओके को भुला चुके थे लेकिन अब फिर से लोग इसे देश का हिस्सा बनाना चाहते हैं.उन्होंने कहा,अगर घर की जिम्मेदारी के लिए कोई सही रखवाला नहीं होता है तो इसका फायदा बाहर उठाते हैं यही हुआ और रखवाले ने पाकिस्तान को घर में घुसने की इजाजत दे दी थी।

Read More: सैम पित्रोदा के ‘नस्लभेदी’ वाले बयान को रॉबर्ट वाड्रा ने ‘बकवास’ करार दिया

Share This Article
Exit mobile version