‘हमने तो सरकार के फेल्योर, महंगाई, बेरोजगारी पर जीत हासिल की’चुनाव जीतने के बाद अफजाल अंसारी का बयान

Aanchal Singh
By Aanchal Singh
Afzal Ansari

Afzal Ansari: गाजीपुर से नवनिर्वाचित सांसद अफजाल अंसारी ने सदर कोतवाली इलाके के बंसीबजार स्थित सपा के लोहिया भवन में इंडिया गठबंधन के सहयोगियों और नेताओं का स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में यह बताया कि उन्होंने चुनाव में जनता के साथ कोई वादा नहीं किया था, बल्कि सरकार की नाकामियों के खिलाफ चुनाव लड़ा और जीत गए.

Read More: Kuwait से 45 भारतीयों के शवों को लेकर रवाना हुआ IAF एयरक्राफ्ट

लोकसभा चुनाव में मिली जीत पर क्या बोले अफजाल ?

अफजाल अंसारी ने सवालों के जवाब में बताया कि उनके द्वारा जीते गए चुनाव में इंडिया गठबंधन का मेनिफेस्टो में एक महिलाओं के लिए विशेष योजना शामिल थी, जिसके तहत सरकार बनने के बाद गरीब महिलाओं को सरकारी खजाने से 1 लाख रुपये देने का वादा किया गया था. फिर उनसे जब पूछा गया कि चुनाव कैसे जीते? तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि सांसद से नहीं सरकार से सवाल करना चाहिए,उन्होंने इसे सरकार के फेल्योर, महंगाई और बेरोजगारी के विरुद्ध चुनाव लड़ने का कारण बताया.

गाजीपुर की प्रमुख समस्या पर क्या कहा ?

जब अफजाल अंसारी से गाजीपुर की प्रमुख समस्या पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ये समस्या गाजीपुर की ही नहीं है बल्कि ये पूरे देश की समस्या है. उन्होंने गाजीपुर की मुख्य समस्याओं पर भी ध्यान दिया और बताया कि गाजीपुर में सरकारी यूनिवर्सिटी की आवश्यकता है और जिले में 200 डॉक्टरों की कमी है, जिसे दूर करने में उनकी प्राथमिकता है. आगे उन्होंने कहा कि गाजीपुर की समस्याएं सिर्फ उनकी नहीं हैं, बल्कि ये देशव्यापी मुद्दे हैं जैसे बेरोजगारी, महंगाई, और भ्रष्टाचार.

Read More: ‘जिनकी राम में कोई आस्था नहीं थी,उन्हें 234 पर रोक दिया’RSS नेता इंद्रेश कुमार ने किस पर कसा तंज ?

एक स्पोर्ट कालेज की स्थापना मेरी प्राथमिकता

अफजाल अंसारी ने अपने कार्यकाल में गाजीपुर में एक स्पोर्ट्स कॉलेज की स्थापना को अपनी प्राथमिकता बताई है. उनकी यह मांग है कि गरीबों को सामंतवादियों द्वारा सताने से बचाने के लिए जन आंदोलन की आवश्यकता है. उन्होंने नंदगंज चीनी मिल के मुद्दे पर भी अपने विचार रखे. नंदगंज चीनी मील के प्रश्न पर अफजाल ने कहा ‘मनोज सिन्हा की औकात नहीं तो मेरी औकात कहां है.

‘मजबूरी में संविधान को माथे से लगाया’

संविधान के सवाल पर चुनाव लड़ने को लेकर अफजाल अंसारी ने कहा कि शपथ लेते समय प्रधानमंत्री ने मजबूरी में संविधान को माथे से लगाया, क्योकि संख्या 240 थी. अफजाल अंसारी ने चुनाव के संदर्भ में भी संविधान के मामले पर अपने विचार रखे और उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने चुनावी कशमकश में संविधान का प्रयोग किया, जबकि संख्या 240 थी.

Read More: दिल्लीवासियों के लिए राहत भरी खबर..हल्की बारिश के आसार,जानें IMD का अपडेट..

कौन है अफजाल अंसारी ?

अफजाल अंसारी एक भारतीय राजनेता हैं. वे समाजवादी पार्टी के सदस्य हैं और उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से सांसद चुने गए हैं. उन्होंने इंडिया गठबंधन के पक्ष से 17वीं लोकसभा चुनाव में गाजीपुर से चुनाव लड़ा और विजयी रहे. उन्होंने राजनीतिक पार्टी कौमी एकता दल का बहुजन समाज पार्टी में विलय कर लिया था. अफजाल अंसारी उत्तर प्रदेश के चर्चित बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी के भाई है.

भाजपा हैरान और परेशान...ढूंढेगी हार के ‘निशान’ ||
Share This Article
Exit mobile version