Keshav Prasad Maurya: हंडिया के मानस हाल में बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा 78 लोकसभा भदोही के प्रत्यासी डॉ विनोद बिंद के समर्थन में जनसभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व विशिष्ट अतिथि के रूप में आयुष मंत्री दया शंकर मिश्र मौजूद रहे. जिनका बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा फूलों का गजरा पहनाकर कर जोरदार स्वागत एवं अभिनंदन किया गया.
Read More: यमुनोत्री धाम मार्ग के लिए धारा 144 लागू,भारी भीड़ को लेकर प्रशासन ने उठाए सख्त कदम
कांग्रेस और सपा पर साधा निशाना
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस 2017 में भी गठबंधन कि थी लेकिन चारो खाने चित हो गई थी. उस विधानसभा चुनाव में बीजेपी 325 सीट जीती थी. मैं आप सब से कहना चाहता हूं कि ये सपा कांग्रेस गठबंधन से रोटी भी बचाना है बेटी भी बचाना है और टोटी भी बचाना है. उन्होंने आगे कहा कि मोदी जी प्रधानमंत्री नहीं बनते तो राम लला का भव्य मंदिर और बाबा विश्वनाथ का धाम देख पाते क्या?
मोदी जी PM नहीं बनते तो जम्मू कश्मीर से 370 हट पाती क्या?
विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि, अगर मोदी जी पीएम नहीं बनते तो जम्मू कश्मीर से 370 हट पाती क्या? ये जो बाबर के समर्थक है ये कहते है पाकिस्तान के पास परमाणु बम है एटम बम है उनसे डरो. उनके पास एटम बम है तो क्या हमारे पास दिवाली का पटाखा रखा है क्या? आपको याद होगा ये आतंकवादी आते थे सैनिकों के शीश काट कर चले जाते थे. दो आतंकवादी हमले याद होंगे एक उरी और दूसरा पुलवामा का सर्जिकल स्ट्राइक करके देश के दुश्मनों को उनके जमीन पर मारकर उनकी जमीन पर कब्रिस्तान बनाई थी.
केशव प्रसाद मौर्य ने जनता से वोट देने की अपील की
इसी कड़ी में उन्होंने आगे कहा कि, कैप्टन अभिनंदन लड़ाकू विमान लेकर पाकिस्तान में घुस कर उनके 16 विमान को मार गिराया था. हमारे प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान के शासको को बता दिया कि हमारा कैप्टन 48 घंटे के अंदर सकुशल वापस चाहिए, वरना दुनिया के मानचित्र से पाकिस्तान का नाम नहीं रहेगा. भारत किसी को छेड़ता नहीं लेकिन जो छेड़ता है उसे छोड़ता भी नहीं. यह बदला हुआ भारत है. 2047 तक अमेरिका और चीन की तरह भारत भी विकसित भारत बनेगा. यह मोदी की गारंटी है. अपने बातो के अंत में उन्होंने वहां मौजूद जनता से अपने प्रत्याशी को वोट देने की अपील की.
Read More: UP Police Constable 2024 की दोबारा परीक्षा होने की सामने आई तारीख पूरी तरह से फर्जी