Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव अब समाप्ति की ओर बढ़ रहा है. अभी तक कुल 6 चरणों के चुनाव हो चुके है,अब बस एक चरण के लिए मतदान होना बाकी है. ऐसे में कई न्यूज चैनलों के द्वारा राजनीतिक दलों के दिग्गजों के साथ खास बातचीत का सिलसिला जारी है. इस बीच एक न्यूज चैनल ने दिल्ली के सीएम और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल के साथ बातचीत की. इस दौरान कई मुद्दों पर चर्चा हुई.आइए जानते है आखिर किन किन मुद्दों पर अरविंद केजरीवाल ने खास बातचीत की..
Read More: बलिया में बढ़ी सपा की मुश्किलें! नारद राय आखिर क्यों हुए नाराज?
कांग्रेस के साथ कितने दिनों तक अलायंस चलेगा ?
बताते चले कि अरविंद केजरीवाल से जब सवाल पूछा गया कि आम आदमी का कांग्रेस के साथ कितने दिनों तक अलायंस चलेगा ? इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि,हमने कोई शादी थोड़ी ना की है,हमारी कोई मैरिज नहीं हुई है. अरैंज मैरिज नही हुई है, लव मैरिज भी नहीं हुई है. हम लोग केवल देश को बचाने के लिए 4 जून तक चुनाव लड़ाने के लिए साथ आए है. अब इसको कोई नाम देने की क्या जरुरत है. उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य सिर्फ और सिर्फ भाजपा को हराया है.
Read More: ‘इंडी गठबंधन की देशविरोधी राजनीति का एक खतरनाक फॉर्मूला’दुमका में बोले PM मोदी
पंजाब में अलायंस क्यों नहींं?
केजरीवाल से जब पूछा गया कि दिल्ली-चंडीगढ़ में कांग्रेस के साथ और पांजब में अलग चुनाव क्यों लड़ रहे? इस पर उन्होंने कहा कि, इस समय सिर्फ देश को बचाना जरुरी है. जहां पर भी भाजपा को हराने के लिए हमे साथ आने की जरुरत पड़ी हम वहां पर साथ में आए.जिससे कि भाजपा के खिलाफ एक उम्मीदवार दिया जा सके. पंजाब के अंदर भाजपा का कोई भई वजूद नहीं है. इसलिए हम वहां पर अलग चुनाव लड़ रहे है. अब 4 जून के बाद तय करेंगे कि आगे क्या करना है. इस समय केवन देश के संविधान और जनतंत्र को बचाना बेहद जरुरी है.
लोकसभा चुनाव में AAP और कांग्रेस ने दिल्ली की सातों सीटों को लेकर अलायंस किया और सीट शेयरिंग कर चुनाव लड़ा है. चंडीगढ़ में भी AAP, कांग्रेस उम्मीदवार मनीष तिवारी को समर्थन दे रही है. हालांकि, पड़ोसी राज्य पंजाब में दोनों पार्टियां एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं.
स्वाती मालीवाल से जुड़े सवाल पर क्या बोले केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल से जब स्वाती मालीवाल से जुड़ा सवाल किया गया,तो उन्होंने इस मामले पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा, ये मामला अदालत में है. केजरीवाल ने कहा, एक पक्ष इनका है और दूसरा पक्ष विभव का है. मुझे लगता है कि कोर्ट को कंसीडर करके न्याय देना चाहिए. अभी तक विभव के ऊपर सिर्फ आरोप हैं. ये आरोप साबित नहीं हुए हैं. उसी तरह से विभव ने जो कहा है, वो भी एक पक्ष है. दोनों पक्ष हैं. जज न्याय करें.
Read More: लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले 1 जून को इंडिया गठबंधन की बड़ी बैठक,कांग्रेस अध्यक्ष ने किया आमंत्रित