NEET Result Controversy: नीट परीक्षा 2024 के नतीजे जारी होते ही पूरे देश में हाहाकार मच गया है. इस बार नीट परीक्षा में सबसे अधिक बच्चों ने टॉप किया है. जब से नीट परीक्षा का रिजल्ट घोषित हुआ है,तभी से ये पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है. फिर से एग्जामिनेशन (Re NEET) से लेकर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) को बंद करने की मांग देशभर में उठ रही है. कहा जा रहा है कि एक ही केंद्र के 6 छात्रों को 720 में से 720 अंक कैसे मिले? नीट का रिजल्ट 14 जून के बजाय 4 जून यानी चुनाव परिणाम दिन ही क्यों घोषित किए गए? इसलिए कुछ तो गड़बड़ी है आखिरकार लाखों नीट उम्मीदवार इस सवाल का जवाब चाहते है.इसके लिए कौन जिम्मेदार है?
Read More: नहीं बचेंगे रियासी हमले के गुनहगार,CRPF की 11 टीमों ने जंगल को घेरा,आतंकियों की तलाश तेज
आयुषी पटेल ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया

अगर परिणामों में किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी है तो ये बहुत ही बड़ा अपराध है कि एनटीए लाखों छात्रों के करियर के साथ खिलवाड़ कर रहा है. नीट परीक्षा 2024 के नतीजे जारी होने के बाद हजारों की संख्या में स्टूडेंट्स सफलता का सेलिब्रेशन कर रहे हैं तो बहुत ऐसे हैं जो ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं और दुख-निराशा से जूझ रहे हैं.
ऐसी ही एक स्टूडेंट है लखनऊ की आयुषी पटेल आंसर की चेक करने पर आयुषी को 720 में से 715 नंबर मिलते दिख रहे हैं लेकिन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने उनका रिजल्ट ही जारी नहीं किया. ऐसी वजह बताई कि आयुषी पहले तो सकते में आई और अब इस लड़ाई को लखनऊ हाई कोर्ट के दरवाजे पर लेकर पहुंच गए हैं. उनका कहना है कि जब तक उसकी ओएमआर शीट को लेकर हाई कोर्ट कोई निर्णय नहीं देती है तब तक नीट के जारी रिजल्ट पर आगे की प्रक्रिया रोक दी जाए
आयुषी पटेल ने क्या कहा ?

छात्रा का कहना है कि आंसर की में उसके 720 में से 715 नंबर आ रहे हैं, ओएमआर शीट कैसे फटी, इससे उसका कोई लेना देना नहीं है. इसपर एनटीए का जवाब सामने आया है. आयुषी ने बताया है कि एनटीए ने मेल भेजकर यह सबूत भी दिया था कि उसकी ओएमआर शीट फटी हुई है. अब एनटीए ने जवाब दिया है. एनटीए का कहना है उनकी तरफ से छात्रा को कोई ऐसा मेल नहीं भेजा गया, जिसमें फटी ओएमआर शीट की फोटो भेजी हो.
Read More: नहीं बचेंगे रियासी हमले के गुनहगार,CRPF की 11 टीमों ने जंगल को घेरा,आतंकियों की तलाश तेज
NTA ने आयुषी का रिजल्ट देने से मना कर दिया

प्राईम टीवी ने आयुषी का दर्द और पीड़ा जानने की कोशिश की है.आयुषी ने NTA की परीक्षा प्रणाली पर ही सवाल खड़े करते हुए हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में याचिका डाल दी है. लखनऊ की रहने वाली आयुषी पटेल ने भी लाखों स्टूडेंट्स की तरह इस बार नीट की परीक्षा दी, लेकिन 4 जून को जब रिजल्ट आया तो NTA ने आयुषी का रिजल्ट देने से मना कर दिया. वजह बताई कि आपकी ओएमआर शीट फटी हुई थी.
बड़े पैमाने पर परीक्षाओं में गड़बड़ियां

पिछले कुछ सालों में सरकारी नियुक्तियों के लिए होने वाली परीक्षाओं में गड़बड़ियों का जैसे ट्रेंड ही चल पड़ा है.बड़ी संख्या में युवा दिन-रात मेहनत करके इन परीक्षाओं में शिरकत करते हैं और फिर पेपर लीक और रिजल्ट में होने वाली गड़बड़ियों की वजह से परीक्षाएं रद्द हो जाती हैं.ऐसे में उत्तर प्रदेश सहित देश के युवाओं का भविष्य अमवश्या की काली रात से भी ज्यादा अंधेरे में है.
दिन रात मेहनत करने करने वाला वो बच्चा जो दुनिया के तमाम सवालों के जवाब अपनी जेब में लिए है…जिसके हुनर के आगे बड़े-बड़े तुर्रम खा पानी भरते है.वो बच्चा जो किसी शहर के 10 बाई 10 के कमरे के अंधेरे से आपने भविष्य को उज्जाल करने की कोशिश करता है तो सरकार की सरफर्शती में बैठे दलाल उसके भूत भविष्य और वर्तमान को खत्म करने में लगे है.ऐसे में सवाल उठता है कि इन छात्र-छात्राओ का गुनहगार कौन है ? जिस निरंतरता से और जितने बड़े पैमाने पर परीक्षाओं में गड़बड़ियां देखी जा रही हैं, उससे यह संदेह होना स्वाभाविक है कि इसके पीछे कुछ संगठित गिरोहों का हाथ है, जिनकी सिस्टम के अंदर तगड़ी घुसपैठ है ऐसे में इसे रोकने के लिए निश्चित रूप से बड़े प्रयासों की जरूरत है. यह बिलकुल स्पष्ट है कि नीट पेपर लीक के कारण विनाशकारी परिणाम सामने आए हैं.
Read More: सांसद बनते ही बुुरी तरह फंसे Pappu Yadav!1 करोड़ की रंगदारी मामले में केस दर्ज