हैं तैयार हम’ रैली में बरसे Rahul Gandhi बोले,देश में पार्टियों की नहीं विचारधारा की लड़ाई है..

Mona Jha
By Mona Jha
  • BJP-RSS पर कांग्रेस का पलटवार

Rahul Gandhi news : देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस का आज स्थापना दिवस है.इस मौके पर कांग्रेस नेताओं ने आरएसएस के गढ़ नागपुर से 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए हुंकार भर दी है.कांग्रेस पार्टी ने नागपुर में आयोजित रैली को हैं तैयार हम नाम दिया है जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे,राहुल गांधी और प्रियंका गांधी समेत तमाम कांग्रेस नेता मौजूद रहे।

Read more : अब बिना नंबर शेयर किए WhatsApp पर करें chat,जानें किन यूजर्स को मिला ये नया फीचर ?

राहुल गांधी का BJP-RSS पर निशाना

पार्टी के 139वें स्थापना दिवस के मौके पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा.लोकसभा चुनाव से पहले हैं तैयार हम रैली में राहुल गांधी ने कहा,देश में विचारधारा की लड़ाई चल रही है लोगों को लगता है कि,ये राजनैतिक लड़ाई है,जो सही है लेकिन इस लड़ाई की नींव विचारधारा है…बहुत सारी पार्टियां एनडीए और इंडिया गठबंधन में हैं लेकिन लड़ाई दो विचारधाराओं के बीच है।

Read more : कोहरे के कारण हुए सड़क हादसे में मजदूर समेत तीन की मौत

‘आजादी से पहले वाले भारत को लाना चाहते हैं वापस’

कांग्रेस सांसद ने रैली को संबोधित करते हुए कहा,आजादी से पहले हिंदुस्तान की जनता,महिलाओं के कोई अधिकार नहीं थे,दलितों को छूआ नहीं जाता था,ये आरएसएस की विचारधारा है…इसको हमने बदला है और वे फिर इसे वापस लाना चाहते हैं,हिंदुस्तान आजादी से पहले जहां था वे उसे वहां लौटाना चाह रहे हैं।केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस सांसद ने कहा,एक तरफ युवाओं पर आक्रमण किया जा रहा है और दूसरी तरफ हिंदुस्तान के 2-3 अरबपतियों को देश का पूरा धन दिया जा रहा है….1,50,000 युवाओं को हिंदुस्तान की सेना और वायुसेना के लिए चुन लिया गया था…..मोदी सरकार ने अग्निवीर योजना चालू की और इन युवाओं को सेना में नहीं आने दिया।

Read more : एक्टर रणबीर कपूर को ‘जय माता दी’ कहना पड़ा भारी!

BJP में गुलामी चलती है-राहुल गांधी

कांग्रेस की हैं तैयार हम रैली में राहुल गांधी ने कहा,बीजेपी के एक सांसद जो पहले कांग्रेस में थे उन्होंने मुझसे कहा कि,बीजेपी में गुलामी चलती है…..मीडिया पर निशाना साधने के साथ-साथ उन्होंने कहा मौजूदा दौर में कुलपतियों की नियुक्ति योग्यता के आधार पर नहीं बल्कि इसलिए होती है क्योंकि वे एक विशेष संगठन से जुड़े होते हैं।

Read more : गणतंत्र दिवस की परेड से पंजाब की झांकी बाहर…

‘खत्म हो जाएगा देश का लोकतंत्र और संविधान’

2024 के लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस की ओर से आयोजित इस रैली में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा कि,पिछले 10 साल से भाजपा और आरएसएस देश को तंग कर रहे हैं…अगर संघ की सरकार को नहीं रोका गया तो देश बर्बादी की ओर जाएगा देश का लोकतंत्र और संविधान खत्म हो जाएगा।

Share This Article
Exit mobile version