‘हमे फंसाया जा रहा’ Gayatri Prajapati के परिवार ने ED पर प्रताड़ित करने का लगाया आरोप

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

ED Raid: यूपी में सपा के नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रजापति के घर बीते दिन ईडी ने छापा मारा है. ईडी ने गायत्री प्रजापति की कथित महिला मित्र गुड्डा देवी के घर पर भी दबिश दी है. सवेरे-सवेरे दोनों की घर ईडी ने दबिश दी थी. इसके बाद छापेमारी शुरु कर दी. दोनों जगहों पर ईडी की छापेमारी को लेकर चारों तरफ पुलिस की तैनाती कर दी गई थी. ईडी की टीम ने छापेमारी के बाद बेटे अनुराग प्रजापति को हिरासत में ले लिया है.

read more: Ranveer Singh की ‘डॉन 3’ में नई टैलेंटेड एक्ट्रेस की हुई एंट्री!करीना कपूर को करेंगी रिप्लेस

ईडी की टीम कई दस्तावेज अपनी साथ ले गई

गायत्री प्रजापति के परिवार ने इसी बीच ईडी पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया और कहा कि उन्हें फंसाया जा रहा है.बीते दिन ईडी ने अमेठी में उनके घर पर छापेमारी की उस दौरान उनके परिवार से भी पूछताछ की. इसके साथ ही कई कागजों की भी जांच की. इस दौरान पूर्व मंत्री की पत्नी और सपा विधायक महाराजी देवी की तबीयत भी बिगड़ गईं. ईडी की टीम उनके घर के कई दस्तावेज भी अपनी साथ ले गई है.

परिवार ने प्रताड़ित करने का लगाया आरोप

ईडी की छापेमारी पर गायत्री प्रजापति के परिवार ने उन्हें प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि अधिकारी उनकी मम्मी, भाभी और भाई को प्रताड़ित कर रहे थे. वो बार-बार संपत्ति के बारे में ही पूछ रहे हैं. जबकि हमारे पास कुछ है ही नहीं तो हम कहां से दें..बस हमारी मम्मी, पापा और भाई को फंसाने की कोशिश की जा रही है.परिवार का आरोप है कि ईडी की टीम ज़बरदस्ती गायत्री प्रजापति के बेटे अनुराग को अपने साथ ले गई हैं. अधिकारियों ने बस ये कहा कि हमारे साथ लखनऊ चलिए. उनकी हालत ठीक नहीं थी वो बैठ नहीं सकते थे फिर भी उनके साथ ले गए. ईडी उन्हें कहां ले गई है ये हमें नहीं पता बस लखनऊ का नाम लेकर गई है.

गायत्री प्रजापति की बेटी ने क्या कहा ?

गायत्री प्रजापति की बेटी ने कहा कि, हमारे खिलाफ षड्यंत्र किया जा रहा है. सब लोग हमारे पीछे ही पड़े हैं. पापा सात साल से जेल में बंद हैं कोई सुनवाई नहीं हो रही है अब ईडी में फंसाया जा रहा है. पापा को ऐसे केस में फंसाया गया कि महिला भी कह चुकी है कि उसके साथ कुछ गलत नहीं हुआ. बस ये लोग हमारे परिवार को जेल में रखना चाहते हैं.

read more: भाजपा की झूठी गारंटी में पिस रही जनता- पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ

Share This Article
Exit mobile version