सुशील मोदी के निधन से बिहार की राजनीति में शोक की लहर,पुराने दिनों को याद कर भावुक हुए केंद्रीय मंत्री

Mona Jha
By Mona Jha

Sushil Kumar Modi Death:बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और बीजेपी के कद्दावर नेता रहे सुशील कुमार मोदी के निधन से बिहार की सियासत में शोक की लहर दौड़ पड़ी है.सोमवार की रात को अचानक से जब सुशील मोदी के निधन की खबर लोगों को पता चली तभी से उनके करीबी लोगों ने उनको याद करते हुए उनके साथ बिताए अपने पलों को साझा करने लगे.इस दौरान बक्सर से सांसद और केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे सुशील मोदी को याद करते हुए भावुक हो गए और उन्हें याद कर रोने लगे.अश्विनी चौबे ने बताया कि,उनके परिवार से मेरा खासा लगाव रहा है उनके जाने से मैंने अपना मित्र खो दिया एक ऐसे मित्र जो मेरे भाई जैसा था।

Read More:जीत की हैट्रिक लगाने के लिए PM मोदी तैयार,नामांकन के दौरान दिखी NDA की एकजुटता

सुशील मोदी को याद कर भावुक हुए अश्विनी चौबे

अश्विनी चौबे ने कहा,मैंन आज अपना भाई खोया है जिसकी मैं व्याख्या नहीं कर सकता.वो मुझे सलाह भी देते थे,मैं कभी उन्हें डांट भी देता था तो वो बुरा नहीं मानते थे.उनके साथ मेरी हर विषय पर बात होती थी,मैं कभी सोच भी नहीं सकता कि मुझे ये बुरा दिन भी देखना पड़ेगा.अश्विनी चौबे ने कहा,उनके अंदर विनम्रता कूट-कूट कर भरी थी,पार्टी के लिए उनका समर्पण अधिक था उनका दिमाग कंप्यूटर जैसा था सारा डेटा वो अपने दिमाग में हमेशा रखते थे.आपाताकाल हो या छात्र जीवन उन्होंने बीमारी की हालत में भी कभी किताबों का साथ नहीं छोड़ा।

Read More:PM मोदी को नामांकन से पहले खली मां की कमी बोले,”निधन के बाद मां गंगा ही मेरी मां”

तेजस्वी यादव ने भी जताया दु:

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी सुशील कुमार मोदी के निधन पर अपना दुख व्यक्त किया है.तेजस्वी ने कहा,ये बहुत ही दुखद खबर है,हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं उनकी आत्मा को शांति मिले..उनके परिवार के साथ हमारी संवेदना है,इस दुख की घड़ी में हम उनके साथ हैं.तेजस्वी यादव ने कहा,भले ही हम अलग-अलग पार्टी में राजनीति करते रहें लेकिन उनके साथ व्यक्तिगत तौर पर हमारे संबंध अच्छे थे।केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी सुशील मोदी के निधन पर अपना दुख जताया है.उन्होंने कहा,छात्र जीवन से लेकर छात्र आंदोलन तक उन्होंने राजनीति मे सक्रिय भूमिका निभाई.जब वे बीजेपी में आए तो उन्होंने राष्ट्रीयता के लिए भी जागरण किया…उनकी शून्यता को भरना मुश्किल है।

Read More:सुशील कुमार मोदी ने कैसे तय किया था Bihar के डिप्टी CM तक का सफर?

राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार

आपको बता दें कि,बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के निधन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपना दुख जताया है.सीएम नीतीश कुमार के निर्देश पर सुशील मोदी का पार्थिव शरीर विशेष विमान से दिल्ली से पटना पहुंचेगा.उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ होगा.सीएम नीतीश कुमार ने उनकी पत्नी से फोन पर बातचीत भी की है।भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने सुशील मोदी को अपना बड़ा भाई बताते हुए कहा कि,हमने छात्र संघ में साथ काम किया,जेल में साथ रहे लाठी भी खाई….लालू प्रसाद यादव जब बिहार में अपनी पराकाष्ठा में थे तो उनके खिलाफ कोई नहीं खड़ा हुआ उस समय सुशील मोदी ने जो हिम्मत दिखाई उससे बिहार की राजनीति आगे बढ़ी…बिहार में भाजपा को बढ़ाने में उनका बड़ा योगदान था उनकी अभी जाने की उम्र नहीं थी।

Share This Article
Exit mobile version