Moradabad में भारी बारिश के कारण जल भराव की स्थिति, नगर निगम की सफाई व्यवस्था पर उठ रहे सवाल

Aanchal Singh
By Aanchal Singh
Moradabad में भारी बारिश की के कारण जल भराव की स्थिति

संवाददाता:अजय कुमार

Moradabad: बारिश की वजह से शहर के कई इलाकों में जल भराव की स्थिति पैदा हो गई. तड़के करीब 4:00 बजे शुरू हुई बारिश सुबह 9:00 बजे तक होती रही, ऐसे में शहर के लो लाइन एरिया में तमाम घरों में पानी भर गया. शहर के पॉश एरिया में भी सड़कों पर दो से ढाई फीट तक पानी दिखाई दिया। मुरादाबाद (Moradabad) का ड्रेनेज सिस्टम पहली बारिश में ही जवाब दे गया.

Read More: UGC NET परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान, 21 अगस्त से 4 सितंबर के बीच होगी परीक्षा

नालियों से पानी बाहर आकर सड़कों पर फैल रहा

नालियों से पानी बाहर आकर सड़कों पर फैल रहा

नगर निगम (Municipal Corporation) मुरादाबाद (Moradabad) शहर के नालों की सफाई के बड़े बड़े वादे कर लाखो रूपयो का बजट सदन में दिखाता है। लेकिन हकीकत साफ दिख रही है चंद घंटों की बारिश ने नगर निगम (Municipal Corporation) की सफाई व्यवस्था को कटघरे में खड़ा कर दिया है। शहर के हर गली मोहल्ले की नालियों से पानी बाहर आकर सड़कों पर फैल रहा है। लोगो को महामारी का डर सता रहा है लेकिन नगर निगम (Municipal Corporation) प्रशासन चैन की नींद सो रहा है। स्मार्ट सिटी के नाम पर पूरे शहर को खोद दिया गया अब बारिश में वही खुदाई लोगो की परेशानी का सबब बनी हुई है.

नगर निगम की लापरवाही

नगर निगम की लापरवाही

स्मार्ट सिटी कहे जाने वाले महानगर मुरादाबाद (Moradabad) में नगर निगम (Municipal Corporation) की तरफ से की गई व्यवस्थाओं को आज चार बूंद ने ही उजागर कर दिया। लाइनपार के मझोला से लेकर रामलीला मैदान, कपूर कंपनी, प्रकाश नगर और सूर्य नगर आदि स्थानों की सड़को पर पानी भर गया। जिसकी वजह से लोगों को आने-जाने में दिक्कत पैदा हुई तो वहीं अगर बात करें बुद्धि विहार क्षेत्र की जहां स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में इसको शामिल किया गया था। वहां पर भी सब तरफ पानी ही पानी नजर आया। हल्की बूंदाबांदी से पूरा शहर जलमगन हो गया। नगर निगम के ड्रेनेज सिस्टम की पोल पूरी तरह खुल गई।

Read More: बारिश के बाद Greater Noida में निर्माणाधीन मकान की गिरी दीवार,3 बच्चों की मौत

स्थानीय लोगों ने बताई समस्या

स्थानीय लोगों ने बताई समस्या

बताते चले कि स्थानीय लोगो का कहना है कि नगर निगम (Municipal Corporation) द्वारा समय पर सफाई नही की जाती जिस वजह से नाले नालिया चोक रहती है। इस वजह से बरसात का पानी सड़को पर आ जाता है।

Read More: देश के कई हिस्सों में Monsoon की दस्तक,यूपी-बिहार में भारी बारिश,IMD ने जारी किया अलर्ट

Share This Article
Exit mobile version