तेज बारिश से घरों में घुसा पानी, गृहस्थी डूबी…

Shankhdhar Shivi
By Shankhdhar Shivi

लखनऊ संवाददाता- MOHD KALEEM

लखनऊ: राजधानी में बुधवार को एक से दो घंटे की तेज बारिश ने जमकर कहर ढ़ाया। कई इलाकों व मोहल्लों में भीषण जलभराव हो गया। इसके बाद पूरे शहर में पानी से भर गया। सड़कें लबालब हो गई और बाजार टापू बन गए। सड़क पानी से उतरा आईं। लोगों की गृहस्थी पानी में डूब गई। एक हजार घरों सहित जगह-जगह पानी भर गया। वहीं नगर निगम प्रशासन की बारिश से पहले की सारी तैयारियों की पोल खुल गई। नाले और नालियां चोक होने के साथ ही अतिक्रमण के कारण पानी नहीं निकला।

सिविल अस्पताल परिसर में पानी भरा…

शहर के वीआईपी क्षेत्रों में भी नालों की सफाई न होने का असर दिखा। मुख्यमंत्री आवास से कुछ मीटर की दूरी पर पार्क रोड पर भीषण जलभराव हो गया। सिविल अस्पताल परिसर में पानी भर गया। यहां जलकल कई बार जल निकासी के लिए लाइनें डलवा चुका है लेकिन उसका कोई असर नहीं हुआ। हजतरगंज क्षेत्र तो छोडिय़े नगर निगम मुख्यालय के सामने भी पानी भर गया।

सड़क धंसने से बने गड्ढे में बाइक समेत सवार गिरा…

फैजुल्लागंज, आशियाना, तकरोही, साकेत पल्ली, हरी नगर सहित कई इलाकों में नालों के ओवर फ्लो के करने से पानी सड़क से लेकर घरों के अंदर तक भर गया। जिससे एक हजार से अधिक लोगों का फर्नीचर व अन्य सामान भी खराब हुआ। इसको लेकर नगर निगम को अलग से पम्प लगाने पड़े उसके बाद करीब दो घंटे बाद पानी निकल पाया। भारी बारिश से शहर में कई जगह सड़कों पर जानलेवा गड्ढे हो गए। वहीं सड़क धंसने से बने गड्ढे में बाइक समेत सवार गिर गया।

Read more: बाढ़ से निपटने की तैयारी पर मंथन…

नगर निगम की खुली पोल, कई इलाकों में भीषण जलभराव…

बारिश के चलते शहर के कई इलाकों में भीषण जलभराव हुआ। आलमबाग के गीतापल्ली वार्ड के गोपालपुरी, विराट नगर में लोगों के घरों में एक-एक फुट पानी जमा हो गया। यहां सैकड़ों लोगों की गृहस्थी पानी में तैरने लगी। खाने-पीने के सामान, बिस्तर, बेड भीग गए। फ्रिज व अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में पानी भर गया। यहां के संजीन ने बताया कि बहुत खराब स्थिति हो गयी है। घर का सामान भीग गया है। एक फुट से ज्यादा पानी है। यहीं के सुधाकर ने बताया कि उनके घर का भी सारा सामान भीग गया। एक मंजिल का मकान होने की वजह से कहीं ले भी नहीं जा सकते।

दुकानों में पानी घुसा…

तेलीबाग निलमथा क्षेत्र में भी भीषण जलभराव दिखा। एल्डिको उद्यान, सेकेण्ड एनेक्सी प्लाजा में पानी भरने से दुकानदारों का सामान डूब गया। उनमें इससे भरी आक्रोश रहा। देवी खेड़ा के घरों में पानी भर गया। एल्डिको उद्यान 2, एक्सप्रेस प्लाजा में जलभराव से बेसमेंट की दुकानों में पानी घुस गया। शहीद पथ की सर्विस लेन का नाला उफनाकर सारा पानी कॉलोनी की तरफ भर गया। घरों के बाहर खड़ी बाइकें डूब जाने से स्टार्ट नहीं हुई।

पार्क, सड़कें सभी लबालब हो गई…

गोपालनगर टापू बन गया। खरिका में चारों ओर पानी ही पानी दिखा। जोन आठ में लोग घरों से पानी उलचते दिखे। लोगों ने बताया कि यहां नाला सफाई नहीं हुई थी, जिससे यह दिक्कत हुई। आजादनगर और संजय गांधी मार्ग पर घरों में पानी घुस गया। सेक्टर एम एक आशियाना कॉलोनी के करीब डेढ़ सौ मकानों में पानी भर गया। पार्क, सड़कें सभी लबालब हो गई। एलडीए कॉलोनी कानपुर रोड के आशियाना क्षेत्र कैलाशपुरी, पवनपुरी गीतापल्ली, सुजानपुरा में भी भीषण जलभराव हुआ।

स्कूली वैन कॉलोनी में नहीं घुस पाई…

एलडीए कॉलोनी कानपुर रोड के सेक्टर एल, एच और जी लबालब हो गए। किला मोहम्मदी ड्रेन उफनाने से सेक्टर एल में कमर तक पानी हो गया। इससे बच्चों को लेकर वापस आने वाली स्कूली वैन कॉलोनी में नहीं घुस पाई। वैन वालों ने अभिभावकों को फोनकर मुख्य मार्ग पर आकर बच्चों को ले जाने के लिए कहा। प्राइमरी स्कूल स्कूटर्स इण्डिया दरोगा खेड़ा में काफी पानी भर गया। स्कूल परिवार के अलावा सड़क भी टापू बन गयी। पूरे परिसर में कहीं खड़े होने की जगह नहीं थी। ज्यादा पानी भरते देख शिक्षकों ने बच्चों को घर भेज दिया। अमौसी तथा पिकैडली के पास के भी स्कूलों में पानी भर गया। खरिका वार्ड प्रथम, तेलीबाग, गोपाल नगर डिफेंस कॉलोनी, सेक्टर-5 में एक दर्जन से अधिक घरों में सीवर का पानी घुस गया। इस दौरान छोटे बच्चों की स्कूल वैन घरों तक नहीं पहुंच पाई।

अधिकारी बाद में घटनास्थल पर पहुंचे…

आशियाना कॉलोनी के स्मृति उपवन, किला चौराहा पर सड़क धंस गई। यहां बड़ा गड्ढा हो गया। जलभराव के कारण अमिताभ मिश्र छह फिंट गहरे गड्ढे में बाइक समेत जा गिरे। लोगों ने भागकर किसी तरह उनको बाहर निकाला, जबकि बाइक नहीं निकाली जा सकी। कई अधिकारी बाद में घटनास्थल पर पहुंचे और गड्ढे की बेरीकेडिंग की गई। बीकेटी खंड विकास अधिकारी कार्यालय और तहसील परिसर में जलभराव हो गया। सीएचसी में जलभराव से मरीजों को परेशानी हुई। बीकेटी नगर पंचायत की ड्रेनेज नालियों में समुचित सफाई नहीं होने के चलते क्षेत्र के अधिकांश क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई।

Share This Article
Exit mobile version