Unnao Panchayat Chunav:प्राइम टीवी के खास शो प्राइम चौपाल के अंतर्गत कार्यक्रम के जरिए हम पहुंचेगे हर एक गांव जहां हम पकड़ेंगे हर गांव की डगर लेकिन हमारी केवल विकास पर रहेगी नजर…ऐसे में हमारे इस खास शो में आज हम चलेंगे उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सटे जिला उन्नाव में….यहां हमारे संवाददाता ने ग्राम पंचायत सिंधूपूर में जाकर गांव के विकास की नब्ज टटोली।
प्राइम टीवी ने टटोली गांव में विकास की नब्ज
उन्नाव यूपी का एक ऐसा जिला जिसका इतिहास स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज है…इतिहास के कालखंड में कभी राजे-रजवाड़ों का शहर रहे ‘उन्नाव’ का पंचयतीराज बदहाली और भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ता नजर आ रहा हैं…यहां पंचायती राज और भ्रष्टाचार का मानो चोली-दामन का साथ है।

आए दिन ग्राम पंचायतों में भ्रष्टाचार की शिकायतें उच्च अधिकारियों तक पहुंचती हैं मगर नतीजा वही ढाक के तीन पात।उन्नाव के विकास खण्ड बिछिया के ग्राम पंचायत सिंधूपूर का विकास धरातल पर शून्य है।प्राइम टीवी की टीम ने जब इस गांव में विकास कार्यों की पड़ताल की तो जो नजारा दिखा उसे देखकर हम भी हैरान हो गए…ग्राम पंचायत सिंधूपूर में विकास कार्य तो दूर….खुद ग्राम पंचायत भवन ही भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा नजर आया।
Read more : TNSTC Recruitment 2025: तमिलनाडु राज्य परिवहन निगम में पदों पर निकली भर्तियां, जल्द करें आवेदन!
विकास योजनाओं में भ्रष्टाचार का बोलबाला

विकास योजनाओं में भ्रष्टाचार का हावी होना ये कोई नई बात नहीं है भारत जैसे आजाद देश में सरकारी कामों में भ्रष्टाचार आम बात है लेकिन उपयोग से पहले योजना का धराशायी हो जाना गंभीर मामला है।ग्राम पंचायत सिंधूपूर में बना मॉडल शौचालय निमार्ण के बाद से कभी ग्रामीणों के प्रयोग के लिए खोला ही नही गया लेकिन भ्रष्टाचार की जंग ने इसकी दीवारों को भी हिला डाला।
कैमरे पर छलक पड़ा ग्रामीणों का दर्द

विकास कार्यों का जायजा लेते हुए जब हमने ग्रामीणों से बात की तो उनका दर्द छलक उठा ग्रामीणों ने ग्राम सिंधूपूर का विकास न होने का ठीकरा प्रधान पर फोड़ा।ग्राम पंचायत सिंधूपूर में कूड़ेदान को बनवाने के लिए प्रस्तावित कार्य भी लगभग पिछले एक साल से अधूरा पड़ा हुआ है।प्रदेश की योगी सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी योजना गौशाला का भी निर्माण कार्य अधूरा मवेशियों के खाने के लिए बनाई गई चरही नांद में कूड़ा कचरा भरा हुआ है और गोवंश भी नदारद हैं।
Read more : CUET UG 2025: फॉर्म भरने की अंतिम तिथि आज..ऐसे करें तुरंत अप्लाई, जानें सभी डिटेल्स
पंचायत प्रतिनिधि लगा रहे सरकारी बजट को चूना

ग्राम पंचायत सिंधूपूर से जिला मुख्यालय की दूरी लगभग पांच किलोमीटर दूर है लेकिन ये गांव आज भी उसे बचा लेने की पुकार लगा रहा है।सरकार की मूलभूत सुविधाएं भी गांव में पिछले कई सालों से नहीं पहुंची है अमूमन उन्नाव जिले की हर ग्राम पंचायत का यही हाल है।ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों में मनमाने तरीके से अनियमितता और अनुपयोगी कार्य कराके जहां सरकारी बजट को चूना लगाया जा रहा है।वहीं पंचायत प्रतिनिधि हर काम में कमाई के चक्कर में कायदे कानून ताक पर रखकर कानून के पालन से बेपरवाह हैं उन्हें न जांच की चिंता है, न अधिकारियों का डर और न ही सूबे के मुखिया के बुलडोजर का खौफ है।