छत्तीसगढ़ के 4 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी , मौसम विभाग ने जारी किया चेतावनी

Sharad Chaurasia
By Sharad Chaurasia
Highlights
  • भारी बारिश की चेतावनी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले कई दिनों से लगातार तेज बारिश हो रही है। इसके बाद अब मौसम विभाग ने 4 अगस्त तक के लिए अलर्ट जारी किया है। वहीं उत्तर छत्तीसगढ़ के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। छत्तीसगढ़ के 4 संभागों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के ने रायपुर, बिलासपुर, सरगुजा और दुर्ग संभाग के लिए ये चेतावनी जारी की गई है। प्रदेश के कई हिस्सों में लगातार हो रही बारिश के बाद 6 जिलों में हालात ऐसे है जहां औसत बारिश सामान्य से ज्यादा दर्ज की गई है। सरगुजा के हालात भी अब पहले से सुधरे है। इसके साथ आने वाले दिनों में होने वाली बारिश से स्थिति सामान्य होने की उम्मीद की जा रही है।

10 जिलों में सामान्य से कम बारिश

बीते दिनों प्रदेश के 10 जिलों में सामान्य से कम बारिश की स्थिति थी , लेकिन पिछले 2 से 3 दिनों तक हुई वर्षा के बाद ये संख्या घटकर आधी हो गई है। अब केवल 5 जिले ही ऐसे है। जहां कम बारिश रिकॉर्ड की गई है। इधर रायपुर में हुई बारिश से शहर के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति देखने को मिली।नदियां , नालें उफान पर है। पानी सड़कों में बहता रहा। भाठागांव के सरकारी स्कूल में भी बच्चों को जलभराव की वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
इसके साथ ही बीजापुर जिले में 54 फीसदी ज्यादा बरसात हो चुकी है। इसी तरह सुकमा जिले में भी बरसात 39 प्रतिशत और राजधानी रायपुर में 36 प्रतिशत औसत से ज्यादा बारिश हुई है। वहीं बालोद जिले में 25 फीसदी ज्यादा औसत बारिश दर्ज की गई है।

अगले 24 घंटे के लिए मौसम विभाग का रेड अलर्ट

Meteorological department's red alert for next 24 hours

दरअसल, रायपुर मौसम विभाग (IMD) ने 3 और 4 अगस्त के लिए मध्य छत्तीसगढ़ और उत्तर छत्तीसगढ़ के जिलों के अलर्ट जारी किया है। अगले 24 घंटे के लिए रायगढ़, कोरबा, सरगुजा में भारी बारिश की चेतावनी जारी किया गया है। इसके अलावा मौसम विभाग न बिलासपुर , मुंगेली , जांजगीर चांपा , रायपुर , बलौदाबाजार , कोरिया , सूरजपुर , जशपुर , बलरापुर और पेंड्रा जिलों में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है। वहीं महासमुंद , राजनांदगांव , दुर्ग , बेमेतरा और कबीरधाम जिलों में येलो अलर्ट जारी किया।

READ MORE: योगी सरकार में बेखौफ नाशा माफिया, गोंडा बढ़ रहा नशे का धंधा

छत्तीसगढ़ में 24 घंटों में कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने बताया कि एक अवदाब झारखंड और उससे लगे उत्तर छत्तीसगढ़ के ऊपर अंबिकापुर से पूर्व में 95 किलोमीटर दूर स्थित है। इसके प्रभाव से प्रदेश के सरगुजा संभाग के एक-दो जिले, बिलासपुर संभाग के जिले और इससे लगे दुर्ग और रायपुर संभाग के जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही अवदाब उत्तर छत्तीसगढ़ और आसपास के क्षेत्र में स्थित है। जो 17 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से पश्चिम- उत्तर -पश्चिम दिशा में आगे बढ़ रहा है। इसके पश्चिम-उत्तर- पश्चिम- दिशा में आगे बढ़ते हुए उत्तर-पूर्व मध्य प्रदेश उससे लगे दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश के ऊपर पहुंचकर चिन्हित निम्न दाब के रूप में अगले 12 घंटे में बदलने की संभावना है।

4 संभागों में भारी बारिश की चेतावनी

पिछले कई दिनों से लगातार तेज बारिश हो रही है। इसके बाद अब मौसम विभाग ने 4 अगस्त तक के लिए अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने रायपुर, बिलासपुर, सरगुजा और दुर्ग जिलों में अगले पिछले 24 घंटों के भीतर भारी बारिश होने की चेतावनी दी है। छत्तीसगढ़ के इन 6 जिलों में सामान्य से ज्यादा बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने इन 6 जिलों में भारी बारिश की संभावना जतायी है। जिसको लेकर इन जिलों में आईएमडी द्वारा अलर्ट जारी किया है।

Share This Article
Exit mobile version