Murshidabad Violence: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में शनिवार (12 अप्रैल) को हुई हिंसा में दो लोगों की हत्या कर दी गई। बता दें कि मुर्शिदाबाद में वक्फ संशोधन कानून को वापस लेने की मांग को लेकर हिंसक विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। उग्र प्रदर्शनकारी इलाके में जमकर उत्पात मचा रहे हैं। वहीं आज मुर्शिदाबाद के जाफराबाद इलाके में हिंसक भीड़ ने पिता और पुत्र को मौत के घाट उतार दिया।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक मृतक पिता और पुत्र हिंसा प्रभावित समसेरगंज इलाके के जाफराबाद में अपने घर में घायल पाए गए थे। जिसके बाद दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। मृतकों के परिजनों का कहना है कि बदमाशों ने उनके घर में लूटपाट के दौरान दोनों पर चाकू से कई हमले किए थे।
मुर्शिदाबाद में रोज भड़क रही हिंसा
आपको बता दें कि मुर्शिदाबाद इससे पहले 11 अप्रैल को भी हिंसा भड़क गई थी। उग्र प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन पर पत्थर फेंके। हिंसा की वजह से रेल यातायात प्रभावित हो गया। कई ट्रेनों को टायवर्ट किया गया और दो ट्रेनों को रद्द कर दिया गया। रेलवे के मुताबिक लगभग 5000 प्रदर्शनकारी लोगों ने रेलवे ट्रैक पर कब्जा कर लिया था।
इससे पहले 9 अप्रैल को भी विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पुलिस की गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया था। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया था। इसके बाद भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा था।
मुर्शिदाबाद में बढ़ाई गई सुरक्षा
मुर्शिदाबाद में हिंसा के चलते तनाव की स्थिति बनी हुई है। हिंसक प्रदर्शनों के मद्देनजर धारा 163 लागू है। इलाके में पुलिस के जवानों का जबरदस्त पहरा है। हालत इतनी खराब है कि बीएसएफ की 5 कंपनियों के जवानों को तैनात किया गया। इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया है। अब तक 138 लोगों की गिरफ्तारी हुई है।
ये भी पढ़ें: वक्फ संशोधन के खिलाफ आक्रोश, कई शहरों में निकाले प्रोटेस्ट मार्च