कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 26 अप्रैल को अलीगढ़ में होगा मतदान, पोलिंग पार्टी हुई रवाना..

Mona Jha
By Mona Jha

Loksabha Election News : अलीगढ़ में 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों के द्वारा चुनावी मैदान में पूरी ताकत झौंक दी थी, इसके बाद अब जनता को अपना फैसला सुनाना बाकी रह गया है। जनता के द्वारा मताधिकार का प्रयोग करते हुए अपना मत देकर फैसला सुनाया जाएगा 26 अप्रैल को अलीगढ़ लोकसभा की पांच विधानसभाओं में वोटर अपना मताधिकार का प्रयोग करेंगे अलीगढ में दो विधानसभा ऐसी है जो लोकसभा हाथरस में आती हैं जिन पर मतदान 7 अप्रैल को होगा लोकसभा अलीगढ़ में चुनावी दंगल में 14 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

Read more : राहुल कर सकते है अपने घर वापसी,तो वहीं प्रियंका गांधी करेंगी राजनीति में डेब्यू…

कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान कराने का हवाला दिया

सपा बसपा वह भाजपा के तीनों दिग्गजों सहित अन्य निर्दलीयों के द्वारा चुनाव में अपनी जीत के दावे किए जा रहे हैं लेकिन जनता के द्वारा कल मताधिकार का प्रयोग करके अपने प्रत्याशी की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद किया जाएगा,अलीगढ़ में 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर सीडीओ अलीगढ़ आकांक्षा झा के द्वारा पोलिंग पार्टियों को रवाना किया है। इस दौरान आकांक्षा झा द्वारा कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान कराने का हवाला दिया है। विधानसभा खेर विधानसभा अलीगढ़ शहर विधानसभा अलीगढ़ कोल व विधानसभा बरौली सहित विधानसभा अतरौली में कल मतदाताओं के द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया जाएगा।

Read more : UP में रक्षा मंत्री ने विपक्ष को घेरा,कहा-“5-10 साल के बाद लोग सपा और कांग्रेस को भूल जाएंगे”

सुरक्षा बलों की तैनाती अलग-अलग बूथों के बाहर की गई

जिसको लेकर, चुनावी प्रक्रिया को पूरा करने के लिए पोलिंग पार्टियों को प्रशिक्षण दिए गए थे इसके बाद पोलिंग पार्टियों को आज रवाना कर दिया गया है,सीडीओ आकांक्षा झा का कहना है,अलीगढ़ लोकसभा सीट पर 10 लाख 62 हज़ार 470 पुरुष मतदाता हैं,वहीं महिला वोटरों की संख्या 9 लाख 34 हज़ार 352 है अलीगढ़ लोकसभा क्षेत्र में 1049 मतदान केंद्र बनाए गए हैं,जिनमें 2121 पोलिंग बूथ हैं,कुल 2121 पोलिंग पार्टियों को आज रवाना किया जा रहा है,सुरक्षा के लिहाज़ से अलीगढ़ लोकसभा सीट पर आने वाले इलाके को 15 ज़ोन और 202 सेक्टरों में बांटा गया है, सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से अलीगढ़ प्रशासन के द्वारा अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती अलग-अलग बूथों के बाहर की गई है जिससे निर्भीक होकर चुनाव को संपन्न कराया जा सके।

Share This Article
Exit mobile version