तमिलनाडु की सभी 39 सीटों पर पहले चरण में मतदान,DMK ने जारी की 21 उम्मीदवारों की सूची

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Loksabha Election 2024: भारत निर्वाचन आयोग ने चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. देश में सियासी माहौल गरमाया हुआ है. नेताओं के इस्तीफे और दल-बदल का दौर जारी है. चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से सभी राजनीतिक पार्टियों ने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान करना शुरु कर दिया है. इसी कड़ी में तमिलनाडु में द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम ने आज 21 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है.

read more: “स्टार्टअप क्रांति का नेतृत्व कर रहे छोटे शहरों के युवा”- पीएम मोदी

पार्टी ने जारी किया घोषणापत्र

आपको बता दे कि द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम ने घोषणापत्र जारी किया है. तमिलनाडु की सभी 39 सीटों पर पहले चरण में मतदान होना है. यहां डीएमके विपक्षी गठबंधन का हिस्सा है और कई दलों के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है, डीएमके के साथ कांग्रेस सहित अन्य क्षेत्रीय दल भी हैं. तमिलनाडु में डीएमके 21 और कांग्रेस 9 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है. आईयूएमएल, एमडीएमके और केएमडीके के खाते में एक-एक सीट गई है. सीपीएम, वीसीके, सीपीआई को दो-दो सीटें मिली हैं.

किस सीट पर किस उम्मीदवार को उतारा?

लोकसभा सीटउम्मीदवार
चेन्नई उत्तरडॉ. कलानिधि वीरसैमी
चेन्नई दक्षिणअमिलाची थंगापंडियन
चेन्नई सेंट्रलदयानिधि मारन
श्रीपेरुमबुदुरडॉ. बालू
कांचीपुरमजी. सेल्वम
अराकोणमएस. जगत्रस्तका
वेल्लोरखातिर आनंद
धर्मपुरीए. मणी
तिरुवन्नामलाईअन्नादुरई
अरणिधरानिवेंदन
कल्लाकुरिचीमलयारासन
सलेमसेल्वागणपति
इरोडप्रकाश
नीलगिरीए. राजा
कोयंबटूरगणपति राजकुमार
पोलाचीइस्वरासैमी
पेरम्बलुरअरुण नेहरू
तंजावुरमुरासोली
तेनीथंगा तमिलसेल्वन
तूथुकुडीकनिमोझी
तेनकासीडॉ. रानी श्रीकुमार

किन सीटों पर कांग्रेस लड़ेगी चुनाव?

तमिलनाडु में कांग्रेस 9 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। कृष्णागिरी, तिरुवल्लूर, कुड्डालोर, करूर, शिवगंगा, मायलादुथुराई, तिरुनेलवेली, विरुधुनगर और कन्याकुमारी लोकसभा सीटों पर कांग्रेस अपने प्रत्याशी उतारेगी.

read more: MI को लगा झटका,Suryakumar Yadav फिटनेस टेस्ट में हुए फेल,मैच करेंगे मिस

Share This Article
Exit mobile version