Assembly Bypolls 2024: लोकसभा चुनाव में सत्ताधारी NDA और विपक्षी दलों के INDIA गठबंधन के बीच कांटे की टक्कर रही थी। हालांकि, NDA को बहुमत मिला, लेकिन सीटों की संख्या में कमी आई थी। इस वजह विधानसभा उपचुनाव पर सभी की निगाहें हैं। वहीं 10 जुलाई यानी की आज सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव जारी है। इसके लिए सभी दल तैयारी कर हैं।
आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल समेत 7 राज्यों के 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है। ये उपचुनाव मौजूदा सदस्यों की मृत्यु या इस्तीफे के कारण खाली हुए पदों के कारण हो रहे हैं। 14 जून को इन सीटों पर उपचुनाव का नोटिफिकेशन जारी किया गया था। वहीं, इसकी नामांकन की आखिरी तारीख 21 जून थी।
Read more :Patanjali Products Sale Ban: पतंजलि ने 14 उत्पादों की बिक्री रोकी, सुप्रीम कोर्ट को दी जानकारी
इन सीटों पर हो रहा चुनाव
- बिहार- रूपौली
- पश्चिम बंगाल- रायगंज, रानाघाट दक्षिण, बगदाह, मानिकतला
- तमिलनाडु- विक्रवंदी
- मध्य प्रदेश- अमरवाड़ा
- उत्तराखंड- बद्रीनाथ, मंगलौर
- पंजाब- जालंधर पश्चिम, देहरा
- हिमाचल प्रदेश- हमीरपुर, नालागढ़
वहीं, यूपी की करहल, मिल्कीपुर, कटेहरी, कुंदरकी, गाजियाबाद, खैर मीरापुर, फूलपुर, मझवा और सीसामऊ सीटों पर उपचुनाव होना है। उत्तर प्रदेश में 9 विधायक सांसद बन गए हैं और समाजवादी पार्टी के एक विधायक इरफान सोलंकी की सदस्यता चली गई जिसकी वजह से कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है।
Read more :Sooraj Revanna News: यौन उत्पीड़न मामले में जेडीएस विधायक सूरज रेवन्ना की जमानत अर्जी खारिज
कितनी सीटों पर उपचुनाव?
10 जुलाई को बिहार की एक, मध्य प्रदेश की 1, उत्तराखंड की 2, पंजाब की 1, बंगाल की 4, तमिलनाडु की 1, हिमाचल की 3 सीटों पर मतदान जारी है. इन सीटों पर उपचुनाव का नोटिफिकेशन 14 जून को जारी हुआ था, नामांकन की आखिरी तारीख 21 जून रही और स्क्रूटनी भी 24 जून को पूरी हो गई. नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 26 जून तय की गई थी. इन सारी प्रक्रियाओं के बाद अब 10 जुलाई को वोटिंग होनी है, जिसके नतीजे 13 जुलाई को आएंगे.