Assembly Bypolls Election News: 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान बुधवार सुबह 7 बजे से जारी है। वहीं ये उपचुनाव मौजूदा सदस्यों की मृत्यु या इस्तीफे के कारण खाली हुए पदों के कारण हो रहे हैं। 14 जून को इन सीटों पर उपचुनाव का नोटिफिकेशन जारी किया गया था।
लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार हो रहे इस चुनाव (By polls voting) में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू की पत्नी कमलेश ठाकुर समेत कई दिग्गज और नए चेहरे शामिल हैं।
Read more :Agra Lucknow Expressway पर भीषण हादस,टैंकर से भिड़ी बस,18 की मौत समेत कई लोग घायल..
अब तक कहां-कितनी प्रतिशत हुई वोटिंग
चुनाव आयोग के वोटर टर्नआउट ऐप ने बिहार, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, पंजाब, तमिलनाडु और उत्तराखंड में अनुमानित मतदाता मतदान के वोटिंग प्रतिशत जारी किए है, जो इस प्रकार..
- बिहार रूपौली – 9.23%
- हिमाचल प्रदेश हमीरपुर – 15.71%
- हिमाचल प्रदेश नालागढ़ – 16.48%
- हिमाचल प्रदेश देहरा – 15.70%
- मध्य प्रदेश अमरवाड़ा 16.90%
- पंजाब जालंधर वेस्ट – 10.30%
- तमिलनाडु विक्रवंडी 12.94%
- उत्तराखंड बद्रीनाथ – 6.50%
- उत्तराखंड मंगलौर – 8.58%
- पश्चिम बंगाल राजगंज – 12.01%
- पश्चिम बंगाल मनिकतल्ला – 9.01%
- पश्चिम बंगाल रानाघाट दक्षिण- 11.58%
- पश्चिम बंगाल बागदा – 10.61%
Read more :आज का राशिफल: 10 July-2024 ,aaj-ka-rashifal- 10-07-2024
कितनी सीटों पर उपचुनाव?
10 जुलाई को बिहार की एक, मध्य प्रदेश की 1, उत्तराखंड की 2, पंजाब की 1, बंगाल की 4, तमिलनाडु की 1, हिमाचल की 3 सीटों पर मतदान जारी है. इन सीटों पर उपचुनाव का नोटिफिकेशन 14 जून को जारी हुआ था, नामांकन की आखिरी तारीख 21 जून रही और स्क्रूटनी भी 24 जून को पूरी हो गई. नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 26 जून तय की गई थी. इन सारी प्रक्रियाओं के बाद अब 10 जुलाई को वोटिंग होनी है, जिसके नतीजे 13 जुलाई को आएंगे.