5वें चरण की 49 सीटों पर वोटिंग शुरु,कई दिग्गजों की किस्मत EVM में होगी कैद

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Phase 5 voting: 18वीं लोकसभा के पांचवे चरण के लिए आज 49 सीटों पर वोटिंग शुरु हो गई है. इस चरण में 8.95 करोड़ मतदाता हैं. इस चरण में 8 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में मतदान हो रहा है उसमें बिहार, जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, झारखंड, महाराष्ट्र, ओडिशा, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल शामिल हैं. इस चरण में मुंबई, ठाणे, लखनऊ जैसे नगरों में मतदान हो रहा है. 5वें चरण के मतदान में खई दिग्गजों की साख दाव पर लगी है. बता दे कि आज यूपी के लखनऊ पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के विधानसभा उपचुनाव के लिए भी वोटिंग हो रही है.

Read More: ‘राहुल और अखिलेश जो कहते उसका उल्टा होता है’डुमरियागंज पहुंचे Sanjay Nishad ने विपक्ष पर कसा तंज

किस राज्य की कितनी सीटों पर मतदान ?

आपको बता दे कि, इस चरण में उत्तर प्रदेश की 14, महाराष्ट्र की 13, पश्चिम बंगाल की सात, ओडिशा की पांच, बिहार की पांच, झारखंड की तीन, जम्मू कश्मीर की एक, लद्दाख की एक सीट पर वोटिंग हो रही है. इस चरण में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी, राहुल गांधी, चिराग पासवान, राजीव प्रताप रूडी, रोहिणी आचार्य, उमर अब्दुल्ला और पीयूष गोयल जैसे दिग्गज नेता शामिल हैं जिनके क्षेत्र में वोटिंग हो रही है.

पीएम मोदी ने की वोटिंग की अपील

बताते चले कि पांचवें चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है. पीएम मोदी ने लोगों से वोटिंग की अपील की है. उन्होंने कहा,’लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में आज 8 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 49 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. इस चरण के सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे अपना वोट जरूर डालें और मतदान का एक नया रिकॉर्ड बनाएं. महिला और युवा वोटरों से मेरी यह विशेष अपील है कि लोकतंत्र के इस महोत्सव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें.

किन दिग्गजों की किस्मत ईवीएम में होगी कैद ?

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में कई मंत्रियों की किस्मत भी ईवीएम में कैद होने जा रही है. इस चरण में मोदी सरकार में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, कौशल किशोर, साध्वी निरंजन ज्योति, भानु प्रताप वर्मा और योगी सरकार के मंत्री दिनेश सिंह और राहुल गांधी जैसे उम्मीदवार मैदान में हैं. इनके अलावा पीयूष गोयल (मुंबई उत्तर, महाराष्ट्र), साध्वी निरंजन ज्योति (फतेहपुर, यूपी से) और शांतनु ठाकुर (बनगांव, पश्चिम बंगाल) एलजेपी (रामविलास) नेता चिराग पासवान (हाजीपुर, बिहार), शिवसेना के श्रीकांत शिंदे (कल्याण, महाराष्ट्र), बीजेपी के राजीव प्रताप रूडी और आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य (दोनों सारण, बिहार) जैसे नाम भी इस चरण में मैदान में हैं.

Read More: ‘जनता नेतृत्व विहीन गठबंधन की राजनीति को समझ चुकी’इंडी गठबंधन पर Amit Shah ने साधा निशाना

Share This Article
Exit mobile version