19 अप्रैल को 102 सीटों के लिए मतदाता करेंगे मतदान,जानिए किस राज्य की कितनी सीटों पर होगी वोटिंग?

Mona Jha
By Mona Jha

Loksabha Election 2024:19 अप्रैल को पहले चरण के मतदान के लिए बुधवार शाम 6 बजे से देश की 102 लोकसभा सीटों पर प्रचार का शोर थम गया है.गुरुवार को लोकसभा चुनाव की 102 सीटों के लिए पहले चरण के तहत मतदाता वोटिंग करेंगे.इससे पहले चुनाव आयोग की ओर से सभी तरह की तैयारियां कर ली गई है.पहले चरण के मतदान में यूपी की 8 लोकसभा सीटों पर मतदाता उम्मीदवारों की किस्मत तय करेंगे इसके लिए यूपी की 8 सीटों पर भी मतदान के लिए सभी तरह की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं।

Read More:बंगाल में नहीं लागू होगा CAA-NRC,TMC ने घोषणापत्र जारी कर जनता से किए ये सभी वादे….

पश्चिमी यूपी की 8 सीटों पर होगा मतदान

पहले चरण के चुनाव में 21 राज्यों की कुल 102 सीटों पर वोटिंग होनी है जिसमें मतदाता चुनाव मैदान में उतरे 1625 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.यूपी की जिन 8 सीटों पर पहले चरण के तहत मतदान होना है उसमें पश्चिमी यूपी की कैराना,मुजफ्फरनगर,बिजनौर,सहारनपुर,नगीना,मुरादाबाद,रामपुर और पीलीभीत लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव होगा.पश्चिमी यूपी और रूहेलखंड की इन 8 सीटों पर 19 अप्रैल को सुबह सात से शाम छह बजे तक मतदान होगा.पहले चरण के मतदान में चुनावी मैदान में उतरे 80 प्रत्याशियों के भाग्य का निर्णय मतदाता करेंगे।

Read More:PM Modi ने BJP-NDA उम्मीदवारों को चिट्ठी के जरिए भेजा संदेश,कहा- ‘मोदी का पल-पल देशवासियों के नाम’

कई बड़े चेहरों की साख का होगा इम्तिहान

पहले चरण का मतदान यूपी की 8 सीटों पर कई बड़ी राजनीतिक हस्तियों की साख का इम्तिहान लेगा.इनमें केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान,योगी सरकार में लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद,कैराना से भाजपा सांसद प्रदीप चौधरी,बिजनौर से एनडीए (रालोद) प्रत्याशी के रूप में उतरे मीरापुर के रालोद विधायक चंदन चौहान और नगीना से बतौर भाजपा प्रत्याशी ताल ठोंक रहे नहटौर के विधायक ओम कुमार शामिल हैं।आपको बता दें कि,संजीव बालियान मुजफ्फरनगर से लगातार तीसरी बार लोकसभा जाने की तैयारी में जुटे हैं तो वहीं योगी सरकार में मंत्री जितिन प्रसाद को भाजपा ने वरुण गांधी की जगह पीलीभीत से प्रत्याशी बनाया है।

Read More:“मेरे सामने मां-बहन को कोई गाली नहीं दे सकता”इंटरव्यू में ऐसा क्यों बोले चिराग पासवान?

102 लोकसभा सीटों के लिए होगी वोटिंग

बात की जाए तो 19 अप्रैल को जिन 102 लोकसभा सीटों के लिए मतदान होना है उसमें देश के कई राज्य शामिल हैं.यूपी की 8 सीटों पर शुक्रवार को मतदान होना है तो वहीं उत्तराखंड की 5 सीटों पर,मध्य प्रदेश की 6 सीटों पर,राजस्थान की 12,मणिपुर की 2,बिहार की 4,अंडमान निकोबार की 1,जम्मू-कश्मीर की 1,असम की 5,महाराष्ट्र की 5,पश्चिम बंगाल की 3,त्रिपुरा की 1,अरुणाचल प्रदेश की 2,तमिलनाडु की 39,छत्तीगढ़,पुड्डुचेरी और सिक्किम की 1 सीट,इसी तरह नागालैंड,मिजोरम और लक्षद्वीप की 1 सीट पर और मेघालय की 2 सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान होना है.देश की इन सभी 102 सीटों पर मतदान के लिए चुनाव आयोग की ओर से सभी तैयारियां की गई हैं।

Share This Article
Exit mobile version