भारतीय टेलीकॉम इंडस्ट्री की दुनिया में रिलायंस जियो को कड़ी टक्कर देने के लिए वोडाफोन आइडिया ने साल की शुरुआत में बड़ी घोषणा कर दी है।टेलीकॉम सेक्टर में रिलायंस जियो लॉन्चिंग के बाद से ही नंबर वन कंपनी बनी हुई है जिसको टक्कर देने में एयरटेल भी लगातार कोशिशों में लगा है इस बीच साल 2025 की शुरुआत में वोडाफोन-आइडिया ने 5जी नेटवर्क लाने की तैयारी तेज कर दी है।
Read More:Google Maps: गूगल मैप की एक गलती लोगो को ले जाती है गलत जगह?” जाने इसके इसके कारण और प्रभाव

5जी नेटवर्क लॉन्चिंग की तैयारी में Vi
टेलीकॉम कंपनियों में 5जी लाने की छिड़ी इस जंग में वोडाफोन ने पूरी तैयारी के साथ उतरने का मन बन बना लिया है।इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक वोडाफोन ने एकसाथ 75 शहरों में 5जी लॉन्च करने की तैयारी कर ली है।मीडिया रिपोर्ट्स, की मानें तो मार्च में Vi अपने सस्ते प्लान के साथ 5जी ब्रॉडबैंड सेवा को लॉन्च कर सकता है।Vi का 5जी प्लान जियो और एयरटेल के लिए थोड़ी मुश्किलें खड़ी करने वाला है क्योंकि उसका लक्ष्य अपने खोए हुए कस्टमर्स को वापस लाना है जो एयरटेल और जियो की ओर मूव हो गए।
Read More:Samsung Galaxy A56 5G: Launch से पहले कीमत की लीक .. जल्द होगा लॉन्च
4जी नेटवर्क सुविधा में किया जाएगा सुधार

कंपनी का कहना है कि,वह अपने ग्राहकों के लिए 5जी के सस्ती कीमत वाले प्लान लेकर आएगी जो ग्राहकों को अच्छी इंटरनेट की सुविधा का अनुभव देंगे।कंपनी का मुख्य फोकस 5जी नेटवर्क की कीमतों के साथ ही सर्विस क्वलिटी पर भी होगा।कंपनी आने वाले दिनों में अपने 4जी नेटवर्क कवरेज में भी लगातार सुधार करने की कोशिश करेगी।कंपनी की योजना है अपने 5जी प्लान को वह जियो और एयरटेल से 15 प्रतिशत सस्ती कीमत पर पेश करे जिसके बाद तय है एयरटेल,जियो और वोडाफोन-आइडिया के बीच 5जी नेटवर्क प्राइस में तगड़ा वॉर देखा जा सकता है।
Read More:BSNL: नए साल पर हुए BSNLके दो शानदार प्लान लॉन्च, जानिए इनकी कीमत,वैधता और अनलिमिटेड डेटा?
इन्वेस्टर्स के लिए शेयर खरीदने का अच्छा मौका
वोडाफोन-आइडिया मार्च 2025 तक 5जी नेटवर्क को लॉन्च कर सकती है साल की शुरुआत में Vi ने 5जी नेटवर्क लॉन्चिंग की खबर देकर अपने इन्वेस्टर्स को भी बड़ी खुशखबरी दी है।Vi के शेयरों पर अक्सर इन्वेस्टर्स की नजरें बनी रहती हैं रिटेल इन्वेस्टर्स इनके शेयरों को पसंद करते हैं जहां फरवरी 2024 में रिटेल इन्वेस्टर्स की इस स्टॉक में 13.6 भागीदारी थी लेकिन एक साल से भी कम समय में इसकी हिस्सेदारी 21.9 प्रतिशत हो चुकी है।