NEET परीक्षा पेपर लीक मामले पर सरकार के साथ आए Vivek Bindra,वीडियो शेयर कर बताई पूरी सच्चाई

Aanchal Singh
By Aanchal Singh
Vivek Bindra

Vivek Bindra: पूरे देश में नीट परीक्षा लीक के मामले पर इन दिनों भूचाल सा मचा हुआ है.विपक्ष सड़कों पर उतरकर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों पर सख्त एक्शन की मांग कर रहा है और जोर-शोर से सरकार का घेराव करने की तैयारी में लगा हुआ है.देश की सभी प्रतिष्ठित प्रतियोगी परीक्षाओं में से एक नीट यूजी की परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद सरकार की कार्यप्रणाली पर कई तरह के सवाल उठाए गए हैं लेकिन इस बीच नीट परीक्षा के मामले पर प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर डॉ विवेक बिंद्रा सरकार के साथ खड़े दिखाई दिए हैं.अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो के जरिए उन्होंने कुछ फैक्ट के जरिए सरकार का बचाव किया है।

Read More: Retail Inflation: दाल और हरी सब्जियों की कीमतों में तेजी, ग्राहकों को भारी झटका

विवेक बिंद्रा ने की NTA अधिकारियों से बात

विवेक बिंद्रा ने एनटीए यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी पर उठाए गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि,नीट यूजी की परीक्षा में कैसे 67 छात्रों ने टॉप कर लिया उन्होंने इस पर डिटेल में एक वीडियो बनाई और कई तरह के सवालों का जवाब दिया है.विवेक बिंद्रा ने कहा,ऐसा किसी गलती की वजह से नहीं हुआ है उन्होंने खुद एनटीए के कई अधिकारियों से बात की है और कुछ अहम सवालों के जवाब ढूढ़ने की कोशिश की है.उन्होंने बताया एनटीए ने 67 छात्रों को पूरे 100 फीसदी अंक दिए उसके पीछे उनकी ह्यूमैनिटी है.इसको समझे बिना सिर्फ शोर मचने से ये तय है कि,अगर सरकारी एजेंसी प्रोग्रेस की तरफ बढ़ रही है तो हम उन्हें वापस रुढ़िवादी होने के लिए धकेला जा रहा है।

सरकार के पक्ष में खड़े नजर आये विवेक बिंद्रा

विवेक बिंद्रा ने कहा नीट परीक्षा लीक मामले पर सोशल मीडिया पर वीडियो बनाने से नुकसान छात्रों का है कोचिंग सेंटर इस मुद्दे को अपने फायदे के लिए जबरदस्ती घसीट रहे हैं जिसके कारण दोबारा परीक्षा कराई जाए और उनके क्रैश कोर्स की रिकॉर्डतोड़ बिक्री हो.विवेक बिंद्रा ने कहा सुप्रीमकोर्ट पर भरोसा रखें वो छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे.सुप्रीमकोर्ट का फैसला बच्चों के हक में होगा.उन्होंने कहा लोगों को समझना होगा सरकार इस मामले की गंभीरता को समझ रही है तभी तो ये सुप्रीमकोर्ट तक पहुंचा.विवेक बिंद्रा ने चिंता जताई है कि,गलत तरह की बयानबाजी से 24 लाख बच्चों के भविष्य पर असर पड़ सकता है वो तनाव में आकर कोई गलत कदम उठा सकते हैं।

Read More: जल्द मिलेगी गर्मी से राहत!IMD ने जताई बारिश की आशंका,पश्चिमी UP को करना पड़ सकता है अभी इंतजार

यूट्यूब चैनल पर शेयर किया रिसर्च वीडियो

आपको यहां बताते चलें कि,सोशल मीडिया पर विवेक बिंद्रा की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है जो अक्सर लोगों को मोटिवेट करने के लिए अपने वीडियो अपलोड करते रहते हैं.विवेक बिंद्रा ने जब ये देखा कि,इन दिनों देश में नीट परीक्षा धांधली का मामला गरमाया हुआ है तो उन्होंने इस पर अपने यूट्यूब चैनल पर एक रिसर्च वीडियो अपलोड किया जिसमें उन्होंने इस पूरे विवाद को अच्छे ढंग से समझाने की कोशिश की है.उन्होंने बताया है परीक्षा में कहां कौन सी खामियां रहीं जिनकी वजह से छात्रों को नुकसान उठाना पड़ रहा है.विवेक बिंद्रा ने दावा किया है कि,इस पूरे मामले पर उन्होंने एनटीए के अधिकारियों से बात की है और तमाम तरह के सवालों को ढूढ़ने की कोशिश की है।

Share This Article
Exit mobile version