सरकारी दफ्तरों में विधि विधान से मनाई गई विश्वकर्मा जयंती…

Shankhdhar Shivi
By Shankhdhar Shivi

Sultanpur संवाददाता- Ashutosh Srivastava

उत्तर प्रदेश के जिला सुल्तानपुर भर में निर्माण से जुड़े सरकारी दफ्तरों में हवन पूजन के साथ भगवान विश्वकर्मा जयंती विधि विधान के साथ मनाई गई कई जगहों पर तो झांकियां निकाली गई रेलवे,विभाग, परिवहन विभाग व सेतु निगम जैसे बड़े कल कारखानों में भगवान विश्वकर्मा की पूजा हुई।

हर वर्ष भगवान विश्वकर्मा की पूजा पूरे विश्व में मनाई जाती है…

उत्तर रेलवे मजदूरी यूनियन संगठन के शाखा मंत्री पंकज दुबे ने बताया कि आज 17 सितंबर हर वर्ष भगवान विश्वकर्मा की पूजा पूरे विश्व में मनाई जाती है उन्होंने कहा विश्वकर्मा भगवान ब्रह्मा के साथ में अवतार थे जिन्हें शिल्पकार के रूप में जाना जाता है जो आज के समय में इंजीनियर टेक्निकल या हस्तकार शिल्पकार है वह भगवान विश्वकर्मा पहले ही इस तरह के निर्माण किए थे जिसके कारण यह पूरा विश्व में मनाया जाता है जैसे बड़ी-बड़ी कंपनियां छोटी कंपनियां या रेलवे की बड़ी कंपनी बस की कंपनी जहां-पर इस तरह के रेलवे है वहां पर मनाया जस्ता है।

हर चीज निर्माण के द्वारा बनाई जाती है…

भगवान विश्वकर्मा एक ऐसा अवतार लिया है कि जो की हर वर्ष 17 सितंबर को मनाया जाता है इस दिन अस्त्र-शास्त्र जैसे इस पूजा में जितने भी लोगों का होता है जैसे मिलिट्री में जो लोग होते हैं वह अपने औजारों की पूजा करते हैं इसलिए मनाया जाता है खास इसलिए माना जाता है कि भगवान विश्वकर्मा खुश रहेंगे तो माना जाता है हमारे टेक्निकल चीजों में नहीं आएगी और जो भी क्योंकि जो भी चीज हैं वह भारतीय स्तर पर आप विश्व स्तर देख लीजिए जो कि हर चीज निर्माण के द्वारा बनाई जाती है। चाहे जो भी चीज हो, शिल्पकार के रूप में उनका आशीर्वाद हमारे समस्त भारत वर्ष में रहने वाले लोगों को मिलेगा,तो को भी दुर्घटना या कोई भी प्रकार की बाधा हमारे ऊपर या हमारे देश के ऊपर नही आएगी।

Share This Article
Exit mobile version