T20I से Virat Kohli ने कहा अलविदा..चैंपियन बनने के बाद किया संन्यास का ऐलान

Aanchal Singh
By Aanchal Singh
T20I से Virat Kohli ने कहा अलविदा

Virat Kohli: 2024 टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के फाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराकर दूसरी बार चैंपियन होने का गौरव हासिल किया है. इस मैच में विराट कोहली ने 76 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली, लेकिन मैच के बाद हुई प्रेजेंटेशन में कोहली ने घोषणा कर दी कि यह उनका आखिरी वर्ल्ड कप था. कोहली (Virat Kohli) ने बताया कि वह अपने करियर में वर्ल्ड कप ट्रॉफी उठाना चाहते थे और यह आखिरी मौका था जब वह भारत के लिए कोई टी20 मैच खेले. उन्होंने टी20 (T20 World Cup) क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है.

Read More: भारत ने दूसरी बार जीता T20 World Cup, दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराया

इंटरव्यू में क्या बोले विराट कोहली ?

मैच के बाद इंटरव्यू में विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा, “यह मेरा आखिरी वर्ल्ड कप था. हम यही सब हासिल करना चाहते थे. एक दिन आप सोचते हैं आपसे रन नहीं बन रहे और तभी यह हो जाता है. भगवान जो करता है अच्छा करता है. यह मेरे लिए ‘अभी नहीं तो कभी नहीं’ वाली स्थिति थी. यह मेरा भारत के लिए आखिरी टी20 (T20 World Cup) मैच था. हम इस वर्ल्ड कप को उठाना चाहते थे. हम अगर हार भी जाते तो भी मैं अपने संन्यास का एलान करने वाला था.”

‘भावनाओं को शब्दों में बयां करना बहुत मुश्किल’

विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपनी पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा, “रोहित शर्मा ने 9 टी20 (T20 World Cup) वर्ल्ड कप खेले हैं और यह मेरा छठा वर्ल्ड कप था. स्क्वाड में रोहित वह व्यक्ति हैं जो इस जीत के सबसे ज्यादा हकदार हैं. मैं बहुत खुश हूं कि हम जीत दर्ज कर पाए और इतनी बड़ी जीत के बाद भावनाओं को शब्दों में बयां करना बहुत मुश्किल है. पिछले कुछ मैचों में मेरा आत्मविश्वास बढ़ा हुआ था, लेकिन मैं क्रीज पर जाकर अच्छा महसूस नहीं कर पा रहा था.”

Read More: T20 World Cup 2024 का फाइनल मुकाबला आज,India vs South Africa में कौन रचेगा इतिहास?

विराट को मिला प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड

विराट कोहली (Virat Kohli) टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) 2024 के फाइनल से पूर्व 7 पारियों में महज 75 रन बना पाए थे. मगर उन्हें ऐसे ही बड़े मैच का प्लेयर नहीं कहा जाता. कोहली ने वर्ल्ड कप के फाइनल मैच और अपने करियर के भी फाइनल मैच में 76 रन की लाजवाब पारी खेली, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड भी दिया गया.

कैसा रहा विराट कोहली का टी20 कैरियर

टी20 (T20 World Cup) क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए विराट कोहली (Virat Kohli) का करियर बहुत ही शानदार रहा है. विराट 14 साल तक टीम इंडिया के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में खेले. विराट ने साल 2010 में जिम्बाब्वे के खिलाफ इस फॉर्मेट में अपना डेब्यू किया था. इसके बाद विराट भारत के लिए कुल 125 मैचों में मैदान पर उतरे जिसमें उन्होंने 137.04 की स्ट्राइक रेट से 4188 रन बनाए जिसमें उन्होंने 38 फिफ्टी और 1 सेंचुरी भी लगाई.

वहीं बात करें टी20 विश्व कप में विराट कोहली (Virat Kohli) के प्रदर्शन की तो इसमें वह सबसे आगे रहे हैं. टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में विराट भारत के लिए 35 मैचों में 58.72 की औसत से 1292 रन बनाए जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 128.81 का रहा. वहीं उन्होंने 15 फिफ्टी भी लगाई है.

Read More: T20 World Cup सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया की जीत का बॉलीवुड सितारों ने मनाया जश्न

Share This Article
Exit mobile version