Virat Kohli ने One8 Commune नाम से गुरुग्राम में खोला सातवां आउटलेट…

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Virat Kohli Restaurant: Cricketer विराट कोहली ने नए रेस्त्रां One8 Commune का गुरुग्राम में उद्घाटन किया है। इसे भारत के सातवें रेस्त्रां के रूप में पेश किया गया है। यह रेस्त्रां एम3एम इंटरनेशनल फाइनेंशियल सेंटर में स्थित है और पॉपुलर स्टूडियो रेनेसा द्वारा डिज़ाइन किया गया है। विराट कोहली के One8 Commune ब्रांड का रेवेन्यू 112 करोड़ रुपए है, और यह ब्रांड दिल्ली, कोलकाता, और पुणे में भी उपस्थित है। इस व्यवसाय को विराट कोहली अपने भाई विकास कोहली के साथ संचालित कर रहे हैं।

Read more: जानें पपीता वेट लूज के लिए कितना कारगर..

अब रेस्टोरेंट में इन्वेस्ट करने का मन बनाया

विराट कोहली को छोले भटूरे से लेकर आलू पराठे तक हर चीज पसंद है। जिसका लुत्फ उठाते हुए उनको कई बार देखा जा सकता हैं। विराट ने अपनी पसंद के कारण ही अब रेस्टोरेंट में इन्वेस्ट करने का मन बनाया है। इससे पहले भी उन्होंने कई रेस्टोरेंट खोल रखे हैं।

रेस्टोरेंट को अंदर से काफी शानदार ढंग से

विराट कोहली के इस आउटलेट को True Palate Cafe में One8 Commune को खास रेनेसा ने तैयार किया है। अगर इस रेस्टोरेंट की बनावट की बात करें तो इस रेस्टोरेंट को अंदर से काफी शानदार ढंग से डिजाइन किया गया है। इसके सभी रास्तों को घुमावदार ढंग से काफी अच्छे से संवारा गया है। साथ ही शानदार कालीन के साथ मौवे, लैवेंडर और गुलाबी रंग के अलावा गुलाबी सोने की डिजाइन चीजें सुंदरता को चार चांद लगाती हैं।

Read more: कई बरसों से चोरी करने वाले शातिर चोर को पुलिस ने दबोचा..

अपने रेस्टोरेंट के बारे में बताते हुए कहा

विराट कोहली रेस्टोरेंट के बहुत ही शौकीन हैं। उन्होंने अपने रेस्टोरेंट के बारे में बताते हुए कहा कि ये सिर्फ एक रेस्टोरेंट ही नहीं है। ये एक एकजुटता का ऐसा स्थान है, जहां पर अंतरराष्ट्रीय भोजन के साथ-साथ विशेष यादें बनाने का मौका मिलेगा। अपने शानदार स्वाद के लिए ही One8 Commune की पहचान है। यहां ऐसा है, जहां आपके एक्सपीरियंस जानने के लिए वेट नहीं किया जा सकता।

Share This Article
Exit mobile version