विपुल गोयल ने इन तीर्थ स्थलों के लिए बस को दिखाई झंडी

Mona Jha
By Mona Jha

फरीदाबाद  संवाददाता : SURYAVANSI

फरीदाबाद : फरीदाबाद हरियाणा के पूर्व कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल के सानिध्य में पिछले 9 वर्षों से लगातार तीर्थ स्थलों के लिए बसें चलाई जा रही है इसी कड़ी में आज विपुल गोयल ने कार्यालय से राम मंदिर, खाटू श्याम, साइन धाम, हरिद्वार सहित मथुरा, वृंदावन के लिए बस को झंडी दिखाकर रवाना की इस मौके पर मुख्य रूप से विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्य अध्यक्ष आलोक कुमार मौजूद रहे। तो वही आलोक कुमार ने बताया कि यह उनके लिए बहुत हर्ष का विषय है की विपुल गोयल पिछले 9 वर्षों से फरीदाबाद के उन लोगों को यात्रा कर रहे हैं जो लोग तीर्थ यात्रा पर जाने में असमर्थ है और वह उम्मीद करते हैं कि आगे भी विपुल गोयल इसी प्रकार से तीर्थ यात्रा के कार्य को सुचारू रखेंगे।

हिसाब से बसों की सुविधा की गई

वहीं पूर्व कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने बताया कि वह पिछले 9 वर्षों से लगातार फरीदाबाद क्षेत्र के उन लोगों को तीर्थ यात्रा पर भेजने का काम कर रहे हैं जो लोग तीर्थ यात्रा पर जाने में असमर्थ है और उनके पास पैसा नहीं है पिछले 9 वर्षों से निशुल्क तीर्थ यात्रा वह फरीदाबाद के लोगों को भेज रहे हैं और आगे भी इसी प्रकार उनका यह कार्य सुचारू रूप से चालू रहेगा । साथ ही आने वाले समय में यात्रियों की सुविधा को देखते हुए, बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी फिलहाल जितने रजिस्ट्रेशन यात्रियों के हो रहे हैं उनके हिसाब से बसों की सुविधा की गई है।

Read more : फरीदाबाद एजुकेशन का बन रहा है हब-एजुकेशन मिनिस्टर

गठबंधन नहीं बल्कि ठग बंधन है

वहीं पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की गुटबाजी लगातार सामने आ रही है और जो गठबंधन इन्होंने किया है वह गठबंधन नहीं बल्कि ठग बंधन है एक दूसरे के ऊपर किसी का कोई विश्वास नहीं है और जो नाम गठबंधन को इन्होंने दिया है इंडिया वह गलत दिया है।

मोदी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे

वही एक देश और एक चुनाव को लेकर पूर्व कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने केंद्र सरकार की सराहना करते हुए कहा कि अच्छी नीति है पहले भी देश में ऐसा कई बार हुआ है और और यदि केंद्र सरकार एक देश एक चुनाव करती है तो यह बेहद ही सराहनीय कार्य होगा, 2024 में तीसरी बार फिर से नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे।

कार्य की जमकर प्रशंसा की

तो वही यात्रा में शामिल हुए यात्रियों ने बताया कि पूर्व कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल का बेहद ही सराहनीय कदम है और पिछले कई सालों से लगातार तीर्थ स्थलों के लिए विपुल गोयल बसों का प्रबंध कर रहे हैं और लोगों को निशुल्क तीर्थ यात्रा पर भेज रहे हैं तो वहीं महिलाओं ने भी विपुल गोयल की इस कार्य की जमकर प्रशंसा की ।

Share This Article
Exit mobile version