Vipraj Nigam: आईपीएल 2025 के चौथे मुकाबले के बाद जहां सबकी निगाहें स्टार खिलाड़ियों जैसे ऋषभ पंत, अक्षर पटेल और मिचेल मार्श पर टिकी हुई थी, वहीं मैच के खत्म होते ही लोगों की चर्चा का केंद्र बने दो अनकैप्ड खिलाड़ी। ये खिलाड़ी थे दिल्ली कैपिटल्स के निचले क्रम के बल्लेबाज आशुतोष शर्मा और युवा ऑलराउंडर विपराज निगम।
आशुतोष शर्मा ने किया दमदार प्रदर्शन

आशुतोष शर्मा ने पिछले सीजन में पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए अपनी उपयोगिता साबित की थी। उन्होंने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से मैच का रुख बदलने की क्षमता दिखायी। वहीं, विपराज निगम के बारे में ज्यादातर लोगों को बहुत कम जानकारी थी, क्योंकि यह उनका पहला आईपीएल सीजन है और इससे पहले वह केवल घरेलू क्रिकेट तक ही सीमित थे।
विपराज निगम का आईपीएल में कदम

विपराज निगम का जन्म 28 जुलाई 2004 को उत्तर प्रदेश में हुआ था। आईपीएल 2025 के लिए हुई नीलामी प्रक्रिया में दिल्ली कैपिटल्स की फ्रेंचाइजी ने उन्हें 50 लाख रुपये में खरीदा था। 20 वर्षीय विपराज दाहिने हाथ से बल्लेबाजी करने के साथ-साथ लेगब्रेक गेंदबाजी में भी माहिर हैं। घरेलू क्रिकेट में वह उत्तर प्रदेश की तरफ से खेलते हैं और अब आईपीएल में अपनी पहचान बनाने के लिए तैयार हैं।
घरेलू क्रिकेट में विपराज निगम की सफलताएं
विपराज निगम का घरेलू क्रिकेट करियर भी काफी मजबूत रहा है। उन्होंने अब तक फर्स्ट क्लास क्रिकेट में तीन मैच खेले हैं, जिसमें छह पारियों में 31.07 की औसत से 13 विकेट हासिल किए हैं। इसके अलावा, लिस्ट ए क्रिकेट में विपराज ने पांच मैचों में पांच पारियों में 55.00 की औसत से चार विकेट और टी20 क्रिकेट में आठ पारियों में 22.88 की औसत से नौ विकेट चटकाए हैं।
विपराज निगम का बल्लेबाजी प्रदर्शन

विपराज निगम का बल्लेबाजी प्रदर्शन भी उम्मीदों पर खरा उतरा है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने पांच पारियों में 10.75 की औसत से 43 रन बनाए हैं, जबकि लिस्ट ए की तीन पारियों में उनका औसत केवल 3.00 रहा है। वहीं, टी20 क्रिकेट में विपराज ने छह पारियों में 20.60 की औसत से 103 रन बनाए हैं। हालांकि विपराज निगम को अभी तक आईपीएल में कोई बड़ी पहचान नहीं मिली है, लेकिन उनकी गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ही खेल के मैदान में प्रभावशाली रही हैं। यह देखने वाली बात होगी कि आने वाले मैचों में विपराज निगम किस तरह से अपने प्रदर्शन से दिल्ली कैपिटल्स को मैच जिताने में मदद करते हैं।