Manipur Protest Clash Today: मणिपुर के सीएम एन.बीरेन सिंह ने नए साल की शुरुआत पर राज्य में बीते साल हुई हिंसा और उपद्रव के लिए जनता से माफी मांगते हुए नई शुरुआत करने की अपील की थी लेकिन इसके एक दिन बाद ही मणिपुर में फिर हिंसा भड़क उठी।राज्य के कांगपोकपी जिले में 3 जनवरी को कुकी जनजाति के प्रदर्शनकारियों और केंद्रीय सुरक्षा बलों के बीच झड़प होने की खबर सामने आई है।बताया जा रहा है कि,कांगपोकपी जिले की घटना में एसपी मनोज प्रभाकर के सिर में चोट आई है।
Read more : Manipur Violence: सीएम बीरेन सिंह के घर पर हमला, अब तक 23 की गिरफ्तारी, इंफाल में लगा कर्फ्यू
मणिपुर के कांगपोकपी जिले में फिर भड़की हिंसा

कांगपोकपी जिले में उग्र भीड़ ने कलेक्टर ऑफिस पर हमला बोल दिया जहां हमले के दौरान भीड़ और सुरक्षा बलों के बीच जमकर हिंसक झड़प हुई है।इस झड़प में कांगपोकपी के पुलिस अधीक्षक समेत कई लोग घायल हो गए हैं।इलाके में तनाव के बाद सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है बताया जा रहा है कि,घटना के बाद इलाके में तनाव बना हुआ है।घटना के पीछे की जो वजह बताई जा रही है वो यह है कि,स्थानीय लोगों द्वारा बार-बार मांग करे जाने के बावजूद इंफाल ईस्ट जिले से सटे साईबोल गांव से केंद्रीय बलों को हटाया नहीं जा रहा है।
Read more : Manipur में गोलीबारी के बाद उभरी नई सियासी चुनौती! संदिग्ध आतंकवादियों की मौत पर क्यों हो रहा प्रदर्शन ?
उग्र भीड़ ने कलेक्टर ऑफिस का किया घेराव

इंफाल ईस्ट जिले से सटे साईबोल गांव में इंडियन आर्मी,बीएसएफ,और सीआरपीएफ की तैनाती का कुकी आदिवासी समुदाय लगातार विरोध कर रहे हैं।31 दिसंबर को करीब 80 कुकी महिलाओं ने गांव से केंद्रीय बलों को हटाने के लिए विरोध प्रदर्शन किया था इस दौरान भीड़ को तितर-बितर करने के लिए सुरक्षाबलों द्वारा रबर की गोलियां चलाई गई थी जिसमें कई महिलाएं घायल हो गई थी।घायल महिलाओं में से गंभीर रुप से घायल हुई एक महिला को गुवाहाटी रेफर किया गया था इस घटना के बाद से ही इलाके में तनाव का माहौल चल रहा था।
Read more : Manipur Violence: CM बीरेन सिंह ने मणिपुर हिंसा पर मांगी माफी, कहा- नए साल से आएगी शांति और सामान्य स्थिती
कुकी आदिवासी बहुल इलाका है कांगपोकपी
आपको बता दें कि,कांगपोकपी जिले में कुकी आदिवासी समुदाय की अच्छी खासी जनसंख्या है इसको आदिवासी बहुल इलाका माना जाता है यह इलाका पहले से ही अशांति वाले क्षेत्रों में गिना जाता है।31 दिसंबर को मुख्यमंत्री न.बीरेन सिंह ने पूरे साल मणिपुर में घटी हिंसा और उपद्रव को लेकर माफी मांगी थी

जिसमें उन्होंने कहा था,राज्य में बीते 20 महीनों में जो कुछ हुआ उसके लिए मैं खेद व्यक्त करना चाहता हूं हिंसा के कारण कई लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ा कई लोगों ने अपने प्रियजनों को इसमें खोया लेकिन जो कुछ हुआ सो हुआ।मैं सभी समुदायों से अपील करना चाहता हूं कि,गलतियों को माफ करें भूल जाएं अब आगे बढ़ें शांतिपूर्ण और समृद्ध मणिपुर में एकसाथ रहकर नए सिरे से जीवन की शुरुआत करें।