Manipur Violence: मणिपुर में हिंसा थमने का नाम ही नहीं ले रही है. मंगलवार को एक बार फिर से हिंसा भड़की है. जहां पर दो समूहों के बीच गोलीबारी हुई. इंफाल पश्चिम और कांगपोकपी जिले की परिधि में उग्रवादियों ने गोलीबारी की. जिसमें दो नागरिकों की मौत हो गई. कई अन्य लोग घायल भी हुए है. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है.
read more: दुनिया की सबसे पॉपुलर ड्रिंक की लिस्ट में शामिल हुई भारत की मैंगो लस्सी..
भाजपा नेता सहित कई अन्य लोग घायल
साल 2023 मई महीने से राज्य में हिंसा भड़की हुई है, तभी से ये थमने का नाम नहीं ले रही है. यही सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा. जहां पर दो समूहों के बीच गोलीबारी हुई, जिसमें भाजपा के युवा नेता सहित कई अन्य लोगों की घायल होने की खबर है. हिंसा का एक वीडियों भी सामने आया है, जिसमें फायरिंग के बाद घायल लोगों को लेकर उनके परिजन भाग दौड़ कर रहे हैं. महिलाओं को बचाने के लिए लोग चीख-चिल्ला रहे हैं और खुले में जाने से यह कहते हुए रोक रहे हैं कि मां आप उधर मत जाओ गोली लग जाएगी.
एक व्यक्ति के लापता होने की खबर!
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, गोलीबारी मंगलवार (30 जनवरी) दोपहर करीब ढाई बजे शुरू हुई और कई घंटों तक चली. दोनों मृतकों की पहचान 33 साल के नोंगथोम्बम माइकल और 25 साल के मीस्नाम खाबा के तौर पर हुई है. इनके शव को 30 जनवरी की शाम को रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइसेंज ले जाया गया. वहीं पुलिस सूत्रों ने कहा कि मणिपुर के इंफाल पश्चिम जिले के कौट्रुक गांव में गोलीबारी हुई है. फायरिंग की वारदात के बाद कम से कम एक व्यक्ति लापता भी बताया जा रहा है. इस हिंसा में बीजेपी की युवा शाखा भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष मनोहरमयुम बारिश शर्मा गोलीबारी में घायल हो गए हैं. उन्हें अस्पताल ले जाया गया है.
मणिपुर पुलिस ने दी जानकारी..
इस पूरी हिंसा की जानकारी मणिपुर पुलिस ने अपने आधिकारिक एक हैंडल पर पोस्ट कर दी है. जिसमें बताया है कि इंफाल पश्चिम और कांगपोकपी जिलों की सीमा पर दो समुदाय के ग्रामीणों के बीच गोलीबारी हुई. ताजा हिंसा के बाद इम्फाल घाटी के कडांगबंद, कौट्रुक और कांगचुप गांवों से लोगों के अपनी जान बचाकर भागने की भी खबरें हैं. मंगलवार की घटना इंफाल और कांगपोकपी जिले के बीच एक क्षेत्र में दो सशस्त्र गुटों के बीच गोलीबारी में एक ग्रामीण की मौत के ठीक दो दिन बाद हुई है.
read more: Loksabha चुनाव 2024 का दंगल!सपा ने 16 सीटों के लिए जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट