Vinesh Phogat के सियासी दंगल की शुरुआत, Bajrang Punia के साथ कांग्रेस में हुईं शामिल

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit
Vinesh Phogat's and bajrang join congress

Bajrang-Vinesh News: बुरे वक्त में पता चलता है अपना कौन है? इन शब्दों के साथ विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने आखिरकार अपनी सियासी दंगल की शुरुआत कर दी है। कांग्रेस में शामिल होते ही कई दिनों से चल रही उन अटकलों पर भी अब पूरी तरह से विराम लग गया है जिनको लेकर अलग-अलग कयास लगाए जा रहे थे। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने आज कुश्ती के दो पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया को कांग्रेस पार्टी की सदस्यता दिलाई इस दौरान विनेश फोगाट थोड़े समय के लिए भावुक भी दिखाई दी और उन्होंने कहा कि,जिस समय हम सड़क पर घसीटे जा रहे थे उस समय कांग्रेस ने हमारा साथ दिया था।

Read more: J&K Elections: अमित शाह ने जारी किया BJP का घोषणापत्र, कहा-“जम्मू-कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाना पार्टी की प्राथमिकता”

कांग्रेस में शामिल हुईं विनेश फोगाट

कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के बाद विनेश फोगाट ने कहा,मैं देशवासियों का धन्यवाद करना चाहती हूं… कांग्रेस पार्टी का धन्यवाद करती हूं, वो कहते हैं ना कि बुरे वक्त में पता चलता है, जब हम रोड पर घसीटे जा रहे थे तो भाजपा को छोड़कर देश की सभी पार्टी हमारे साथ खड़ी थी। हमारे दर्द को समझ पा रही थी। मैं गर्व महसूस कर रही हूं कि,मैं एक ऐसी पार्टी और विचारधारा के साथ हूं जो महिलाओं के साथ अन्याय और बुरे बर्ताव के खिलाफ खड़ी है।

Read more: Sensex Closing Bell: भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार को भारी गिरावट; ₹5 लाख करोड़ डूबे, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों प्रभावित

साथ देने के लिए जताया कांग्रेस का आभार

विनेश फोगाट ने कहा,रेसलिंग में जिस तरीके से हमने काम किया है…भाजपा आईटी सेल ने यह साबित करने की कोशिश की थी कि हम बुझे हुए कारतूस हैं, हम खत्म हो गए हैं। उन्होंने कहा,मैं नेशनल नहीं खेलना चाहती लेकिन मैंने नेशनल चैंपियनशिप खेली, मैंने ट्रायल दिया, मैं ओलम्पिक में गई, फाइनल में भी गई लेकिन परमात्मा को कुछ और मंज़ूर था…परमात्मा ने देश की सेवा करने का मौका दिया है।

विनेश फोगाट ने कहा,जो लड़ाई थी वह खत्म नहीं हुई है,कोर्ट में हमारा केस चल रहा है। वह लड़ाई भी हम जीतेंगे… खेल में जैसे हमने कभी हार नहीं मानी वैसे ही इस नए प्लेटफॉर्म में पर भी हम हार नहीं मानेंगे…अपने लोगों के बीच में रहेंगे, दिल से मेहनत करेंगे…मैं कहना चाहूंगी आपकी बहन आपके साथ हमेशा खड़ी रहेगी।

Read more: 69000 Teacher Recruitment: अभ्यर्थियों का धरना प्रदर्शन चौथे दिन भी जारी, मंत्री संजय निषाद के आवास का घेराव

बजरंग पुनिया ने भी कांग्रेस का दिया धन्यवाद

कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के बाद पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा,हम कांग्रेस के सभी नेताओं का धन्यवाद करेंगे,जो हमारे साथ मुश्किल घड़ी में खड़े रहें। भाजपा आईटी सेल ने कहा कि इनका मकसद राजनीति करना था, हमने तो भाजपा को पत्र भेजा था,भाजपा की सभी महिला सांसद के घर पर पत्र भेजा था तब भी वे महिला खिलाड़ियों के साथ खड़ी नहीं हुई। कांग्रेस बिना बताएं वहां आई और हमारा साथ दिया जैसे हमने कुश्ती में जी तोड़ मेहनत की है ठीक वैसे ही हम पार्टी में रहकर मेहनत करेंगे और पार्टी को आगे बढ़ाएंगे हम मजबूती से लड़ेंगे।

Read more: Lucknow News: वजीरगंज के मल्लाही टोला के नाले में गिरी बच्ची की तलाश जारी, 45 घंटे बाद भी नहीं मिला सुराग

Share This Article
Exit mobile version